एड्स ग्रसित महिलाएं भी बन सकती हैं मां

जागरण संवाददाता कानपुर देहात सुरक्षा प्रोजेक्ट के अंतर्गत ममता संस्था ने सीएमओ कार्यालय में ए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:14 PM (IST)
एड्स ग्रसित महिलाएं भी बन सकती हैं मां
एड्स ग्रसित महिलाएं भी बन सकती हैं मां

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : सुरक्षा प्रोजेक्ट के अंतर्गत ममता संस्था ने सीएमओ कार्यालय में एचआइवी संक्रमित गर्भवती महिलाओं को राशन और सुरक्षा किट वितरित की गई। सीएमओ ने कहा कि एचआइवी संक्रमित महिलाएं भी मां बन सकती हैं बस जरूरत है सुरक्षा उपाय को जिम्मेदारी से अपनाने की।

सीएमओ कार्यालय में एचआइवी महिलाओं को खुशहाल जीवन जीने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित हुई। सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने कहा कि सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए सही खानपान से एचआइवी संक्रमित महिलाएं भी मां सकती हैं और जन्म लेने वाला शिशु एचआइवी मुक्त किया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं को सफाई के साथ नियमित एआरटी दवा लेने की सलाह दी। बच्चों के खानपान के तरीकों को समझाते हुए इसका महत्व बताया। वहीं ममता संस्था की पदाधिकारी अंकिता तिवारी ने कहा कि प्लान इंडिया और गिव इंडिया की मदद से उनकी संस्था की टीम ने लॉकडाउन के दौरान एचआइवी संक्रमित धात्री महिलाओं को न्यूट्रीशन किट और हाईजेनिक किट उपलब्ध करवाई, जिसकी मदद से वह अपने जीवनचर्या को सुचारु रूप से आगे बढ़ाकर प्रसव के बाद रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकें। कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ.वीपी सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ.एपी वर्मा, डीआईओ डॉ. महेंद्र जतारया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी