एंबुलेंस की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत

संवाद सूत्र शिवली कानपुर-बिधूना मार्ग पर बन्नापुर गांव के सामने तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बाइक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 06:15 PM (IST)
एंबुलेंस की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत
एंबुलेंस की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत

संवाद सूत्र, शिवली : कानपुर-बिधूना मार्ग पर बन्नापुर गांव के सामने तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बाइक सवार मां-बेटे समेत तीन को टक्कर मार दी। इससे महिला की मौत हो गई जबकि बेटे व मासूम बेटी की हालत गंभीर बनी है।

माखनपुरवा थाना रूरा निवासी शिवशंकर की 39 वर्षीय पत्नी पिकी अपने पुत्र अखिलेश के साथ गड़रियन पुरवा निवासी अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने को जा रही थीं। महिला के साथ उसकी चार वर्षीय पुत्री अनामिका भी थी।

कानपुर-बिधूना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन्नापुर गांव के पास वह लोग पहुंचे थे कि पीछे से आई तेज रफ्तार एंबुलेंस ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। औनहां चौकी प्रभारी शशिकांत यादव ने घायलों को सीएचसी शिवली भेजा, जहां इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक डॉ. सिधुजा ने पिकी को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके पुत्र व पुत्री की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया है। कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दुर्घटना के बाद एंबुलेंस लेकर चालक फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी