डेंगू से महिला की मौत, सात को नोटिस

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में डेंगू से एक महिला की कानपुर के एलएलआर अस्पताल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:20 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:20 PM (IST)
डेंगू से महिला की मौत, सात को नोटिस
डेंगू से महिला की मौत, सात को नोटिस

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में डेंगू से एक महिला की कानपुर के एलएलआर अस्पताल (हैलट) में मौत हो गई। उन्हें कई दिन से बुखार था। वहीं अस्पतालों में बुधवार को भी मरीजों की भीड़ जुटी रही। वहीं डेंगू व मलेरिया से बचाव के निर्देशों का पालन न करने पर सात लोगों को नोटिस दिया गया है।

झींझक के सुभाष नगर मोहल्ला निवासी जयलखन शर्मा की 40 वर्षीय पत्‍‌नी मधु को 12 दिन से बुखार था। अकबरपुर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां जांच में उसको डेंगू की पुष्टि हुई, लेकिन हालत में सुधार न होने पर कानपुर लेकर गए। मंगलवार देरशाम उनकी मौत हो गई। पति ने बताया कि उनकी प्लेटलेट्स कम थीं, उनकी बेटी अनामिका, रिया व पुत्र छोटू का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। अधीक्षक झींझक सीएचसी डाक्टर राजेश कुमार ने बताया कि टीम भेजकर स्वजन व आसपास के लोगों की जांच कराई जाएगी। वहीं जिला अस्पताल में पांच सौ से अधिक मरीज बुधवार को पहुंचे। ज्यादातर लोगों को बुखार की ही शिकायत थी। उधर, रसूलाबाद सीएचसी में आए कुल 230 मरीजों में 35 बुखार के व आठ डायरिया के रोगी पहुंचे। उनका उपचार कर दवा दिया गया। चिकित्साधीक्षक आशीष मिश्रा ने बताया कि उनके यहां डेंगू, मलेरिया व सीबीसी की जांच के लिए किट उपलब्ध है। वहीं गौतमबुद्ध नगर में गंगाराम सैनी के परिवार में उसका 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, सौम्या, अखिलेश, पुत्री रिकी, मोनी ,पायल बुखार से पीड़ित हैं। उधर, सिकंदरा में दवा का छिड़काव कराया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्नी बेगम ने बताया कि राजेंद्र नगर, मालवीय नगर, जवाहर नगर, शास्त्री नगर, मोहम्मद नगर, गांधी नगर समेत अन्य जगह पर सफाई की गई। कर्मियों को लगाकर जाम नालियों की सिल्ट सफाई व कूड़े कचरे भरी गंदगी हटाया गया। अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार, लिपिक बीके शुक्ला, नूर अहमद व महावीर मौजूद रहे। वहीं जिले में टीमों ने 220 रोगियों को देखा व 90 लोगों के खून के सैंपल लिए गए।

chat bot
आपका साथी