लखोटिया गांव में प्रसव के दौरान महिला की मौत

संवाद सहयोगी रसूलाबाद क्षेत्र के मिर्जापुर लखोटिया गांव में घर में प्रसव के दौरान महिला की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:25 PM (IST)
लखोटिया गांव में प्रसव के दौरान महिला की मौत
लखोटिया गांव में प्रसव के दौरान महिला की मौत

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : क्षेत्र के मिर्जापुर लखोटिया गांव में घर में प्रसव के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई। स्वजन उसे निजी वाहन से सीएचसी लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इससे स्वजन में कोहराम मच गया। स्वजनों ने फोन के बाद भी एंबुलेंस न पहुंचने का आरोप लगाया है।

मिर्जापुर लखोटिया गांव निवासी तुलाराम ने बताया कि उसका बड़ा बेटा मुलायम सिंह उर्फ जगत दोहरे गुरुग्राम में मजदूरी करता है। रविवार रात पुत्र वधू रिशू को प्रसव पीड़ा होने पर आशा बहू उर्मिला को फोन कर सूचना दी गई थी। करीब एक घंटे बाद पहुंची आशा बहू ने फोन से एंबुलेंस सहायता मांगी, लेकिन तब तक बेटा का जन्म हो गया। इसके बाद बहू की हालत बिगड़ गई। एंबुलेंस न पहुंचने पर बहू को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डा. सौरभ शाक्य ने रिशू को मृत घोषित कर दिया। रिशू की मौत पर पति जगत सिंह, ससुर तुलाराम, सास रामदेवी, देवर विजय, बलवीर, गोरेलाल व बेटी परी बिलखते रहे। स्वजन ने समय से एंबुलेंस न पहुंचने पर बहू की मौत होने का आरोप लगाया। चिकित्सा अधीक्षक डा. आशीष मिश्रा ने बताया कि घर में प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत होने की जानकारी मिली हैं, जांचकर कार्रवाई की जाएगी। एंबुलेंस के जिला प्रभारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि सुबह 4:48 बजे उन्हें कंट्रोल रूम लखनऊ से सूचना मिली थी। एंबुलेंस मौके पर पहुंचती इसके पहले ही दिवंगत का देवर विजय ने निजी वाहन से ले जाने की बात कह दी।

chat bot
आपका साथी