महिला की डेंगू से हुई थी मौत, बेटा भी बीमार

संवाद सहयोगी झींझक कस्बा के छोटा चौराहे की रहने वाली नेहा की मौत डेंगू से हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 05:44 PM (IST)
महिला की डेंगू से हुई थी मौत, बेटा भी बीमार
महिला की डेंगू से हुई थी मौत, बेटा भी बीमार

संवाद सहयोगी, झींझक : कस्बा के छोटा चौराहे की रहने वाली नेहा की मौत डेंगू से हुई थी। वहीं स्वजन की जांच कराई गई तो उनका 11 वर्षीय पुत्र भी डेंगू से पीड़ित मिला। उसे कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं नगर पालिका कर्मियों ने सफाई के साथ ही दवा का छिड़काव कराया।

नेहा की छह अगस्त को मौत हो गई थी। डाक्टरों की टीम ने जांच की तो डेंगू की पुष्टि हुई। इसके बाद स्वजन व आसपास के लोगों के खून के सैंपल लिए गए। इसमें नेहा का 11 वर्षीय पुत्र सोहिल भी डेंगू पाजीटिव पाया गया। इससे परिवार के लोग परेशान हो गए और तुरंत कानपुर के एक नर्सिंग लेकर गए। सोहिल के ताऊ दीपचंद्र पोरवाल ने बताया कि अब तो डेंगू से भय लग रहा, सोहिल की स्थिति अस्पताल में अभी सामान्य बनी है। उधर, झींझक में बुखार बढ़ते देख नगर पालिका ने सभी वार्डों में सफाई व कीटनाशक छिड़काव शुरू करा दिया है। नासरसेड़ा, छोटा चौराहा समेत आसपास की जगह विशेष तौर पर घरों में कूलर में जमे पानी, गंदगी को देखा गया। लोगों से पानी जमा न होने देने की अपील की गई। ईओ रामअचल कुरील ने बताया कि सभी वार्डों में अभियान चलाकर सफाई शुरू करा दी है।

chat bot
आपका साथी