बुखार से महिला सहित दो की मौत, ओपीडी में मरीजों की जुटी भीड़

संवाद सूत्र मुंगीसापुर जिले के मुंगीसापुर भड़पुरा में बुखार से महिला की जान चली गई। उनक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 08:45 PM (IST)
बुखार से महिला सहित दो की मौत, ओपीडी में मरीजों की जुटी भीड़
बुखार से महिला सहित दो की मौत, ओपीडी में मरीजों की जुटी भीड़

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को बुखार से दो लोगों की मौत हो गई। असालतगंज के मजरा मयाराम निवादा निवासी 30 वर्षीय अजीत की डेंगू के लक्षण जैसे बुखार से जान चली गई। उन्हें एक सप्ताह से बुखार था और एक निजी अस्पताल में उनको स्वजन ने भर्ती कराया था। वहीं जिले के मुंगीसापुर भड़पुरा में बुखार से महिला की जान चली गई। उनका इलाज एक नर्सिंग होम में चल रहा था। वहीं मंगलवार को अस्पतालों में मरीजों की भीड़ जुटी। ज्यादातर लोग बुखार व सर्दी से पीड़ित ही आए।

भड़पुरा गांव में प्रेमनारायण की 45 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी को दो सप्ताह पहले बुखार आया था। सुधार न होने पर उन्हें अकबरपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उनकी मौत हो गई। बेटे उत्तम ने बताया कि बुखार जबसे आया तब से दवा से भी लाभ न हुआ। उधर, जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ जुट गई। पर्चा लेने से लेकर डाक्टर को दिखाने व दवा लेने तक में लोग कतार में लगे रहे। छोटे बच्चों को लेकर भी अभिभावक आए थे और अधिकांश को सर्दी व बुखार की शिकायत थी। दोपहर बाद तक मरीज अस्पताल में जमा रहे। वहीं पुखरायां सीएचसी की ओपीडी में भी करीब तीन सौ से अधिक मरीज आए। डाक्टरों ने उन्हें दवा के साथ ही उचित परामर्श दिया। सभी से मच्छरों से बचाव के लिए कहा गया और मच्छरदानी का प्रयोग सोते समय करने की सलाह दी गई। इसके अलावा सिकंदरा, राजपुर, झींझक, रसूलाबाद व रूरा में टीमों ने नालियों व कूड़े की जगह पर दवा का छिड़काव किया। सभी से आसपास व घरों में पानी जमा न होने देने की बात कही गई।

chat bot
आपका साथी