झींझक-सिकंदरा रोड पर बिना गार्डिंग के झूल रहे तार

संवाद सहयोगी झींझक झींझक सिकंदरा रोड पर जैतापुर व दूसरे गांव के पास से गुजरी लाइन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 05:15 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 05:15 PM (IST)
झींझक-सिकंदरा रोड पर बिना गार्डिंग के झूल रहे तार
झींझक-सिकंदरा रोड पर बिना गार्डिंग के झूल रहे तार

संवाद सहयोगी, झींझक : झींझक सिकंदरा रोड पर जैतापुर व दूसरे गांव के पास से गुजरी लाइन बिना गार्डिंग के झूल रही है। इससे यह कभी भी टूटकर हादसे का सबब बन सकते हैं। अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

झींझक सिकंदरा रोड पर संदलपुर, जैतापुर, मंगलपुर, सुरासी गांवों के सामने से सड़क से बिजली लाइन पार कराई गई है। तार पुराने होने के कारण जर्जर हो चुके हैं और ढीले भी हैं, जिससे लगातार हादसे की आशंका बनी हुई है। इन तारों के नीचे गार्डिंग भी नहीं लगाई गई है। संदलपुर के राजू, जैतापुर के मुकेश, मंगलपुर के प्रमोद झींझक के कन्हैया गुप्ता का कहना है बिना गार्डिंग के सड़क पार कराई गई बिजली लाइन के जर्जर व ढीले तारों के कारण यहां से आवागमन करने में हादसे का भय बना हुआ है। तेज हवा चलती है तो यही लगता है कि कब तार गिर जाए। इन तारों के नीचे गार्डिंग नहीं लगी है। अगर तार टूटते हैं तो कोई भी हादसे का शिकार हो सकता है। जेई सुधीर कुमार व जेई संदलपुर सचिन यादव ने बताया कि तारों में गार्डिंग कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी