आशनाई में पत्नी ने करा दी हत्या, नोन नदी में मिला शव

जागरण संवाददाता कानपुर देहात करीब एक सप्ताह पूर्व घर से लापता युवक का शव शनिवार को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 09:39 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 09:39 PM (IST)
आशनाई में पत्नी ने करा दी हत्या, नोन नदी में मिला शव
आशनाई में पत्नी ने करा दी हत्या, नोन नदी में मिला शव

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : करीब एक सप्ताह पूर्व घर से लापता युवक का शव शनिवार को पुलिस ने गांव के ही एक युवक की निशानदेही पर नोन नदी से बरामद किया है। घटना में शामिल रहे दो युवकों के साथ ही पुलिस ने दिवंगत की पत्नी को हिरासत में लिया है।

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बलिहारा गांव निवासी 32 वर्षीय शिव गोविद छह जून शाम को घर से लापता हो गया था। आसपास गांवों के साथ ही रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी पता न लगने पर बालगोविद ने 10 जून को छोटे भाई के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी, जिस पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। गांव के कुछ लोगों ने शिवगोविद की पत्नी रीता पर शक जताकर पुलिस को सूचना दी थी। शक गहराने पर पुलिस ने शनिवार को रीता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरूआत में तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन कड़ाई बरतने पर उसने बताया कि पति अब नहीं रहे। इसके बाद उसने गांव के ही दीपक उर्फ लल्ला से पति की हत्या करने का बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपित युवक को फोन कर बुलाने का प्रयास किया तो वह मौका पाकर भाग गया। सीओ अरुण कुमार, कोतवाल तुलसीराम पांडेय, चौकी इंचार्ज अनुराग पांडेय व विकल्प चतुर्वेदी ने घेराबंदी कर आरोपित युवक को गांव के बाहर खेत से पकड़ लिया। आरोपित युवक की निशानदेही पर पुलिस ने नोन नदी से शव को बरामद किया है। वहीं घटना में शामिल रहे गांव के ही अमन को भी हिरासत में लिया है जबकि आरोपित निखिल मौका पाकर फरार हो गया। कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने बताया कि दिवंगत की पत्नी सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। चौथे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है। पति के लापता होने का नहीं था गम

दिवंगत शिवगोविद की पत्नी रीता को पति के लापता होने का तनिक भी गम नहीं था। एक सप्ताह से पति के घर न आने के बाद भी वह श्रृंगार करके गांव में घूमती थी। इस पर गांव वालों के साथ ही स्वजन को भी शक हो रहा था। ग्रामीणों के अनुसार उसका चाल चलन अच्छा नहीं था और घर पर गांव के ही कई युवकों का आना-जाना था। घटना से एक दिन पूर्व पत्नी से हुआ था विवाद

बलिहारा निवासी शिवगोविद के घर में पांच जून शाम को उसका मित्र सतीश पहुंचा था। इसके बाद घर में ही शराब व मीट की पार्टी हुई थी। देर रात तक चली पार्टी में सतीश के जाने के बाद पति-पत्नी में झगड़ा हो गया था। इस पर उसने पत्नी को पीट दिया था। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने गांव के ही अपने प्रेमी दीपक उर्फ लल्ला के माध्यम से पति को हटाने की योजना बनाई।

लकड़ी कटवाने के बहाने नोन नदी के पास ले गया था

शिवगोविद के यहां बने शौचालय में छत नहीं थी। छत पटवाने के लिए दीपक उर्फ लल्ला शिवगोविद को लकड़ी कटवाने नोन नदी के किनारे ले गया था। घर से निकलने के दौरान दीपक व शिव गोविद साबड़, फावड़ा साथ लेकर गए थे। वहीं मौका पाकर दीपक उर्फ लल्ला ने घटना को अंजाम दिया। मृतक की अपनी भाभी से हुई थी शादी

बिनौर सचेंडी निवासी रीता की शादी दिवंगत के सबसे बड़े भाई हरगोविद से हुई थी। वर्ष 2012 में बारा हाईवे के पास सड़क हादसे में हरगोविद की मौत हो जाने के बाद स्वजन ने करीब दो साल बाद रीता की शादी देवर शिवगोविद से कर दी, जिससे एक तीन साल की बेटी है। वहीं शिवगोविद रनियां स्थित एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था।

chat bot
आपका साथी