धूल भरी आंधी में उड़े टीन टप्पर, बूंदाबांदी हुई

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कई दिनों से तेज धूप और लू लपट से जन जीवन बेहाल है। मंगलव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 05:15 PM (IST)
धूल भरी आंधी में उड़े टीन टप्पर, बूंदाबांदी हुई
धूल भरी आंधी में उड़े टीन टप्पर, बूंदाबांदी हुई

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: कई दिनों से तेज धूप और लू लपट से जन जीवन बेहाल है। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में धुंध और बदली छाई थी। दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवा चलने लगी। धूल भरी आंधी के बीच हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन धूल आदि से परेशानी भी बढ़ गई।

दोपहर बाद आई आंधी के कारण अकबरपुर सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली के तार उलझ जाने से सप्लाई में बाधा आ गई। कई स्थानों पर पेड़ की डालें टूट कर लाइन पर गिर जाने से आपूर्ति बाधित रही। नगर में कई जगह टीनशेड, बोर्ड आदि उड़ कर दूर जा गिरे। आंधी के बीच करीब दो घंटे तक धुंध छाई रही। हल्की बूंदाबांदी से लोगों को राहत महसूस हुई।

chat bot
आपका साथी