आज से बंद होगी गेहूं खरीद, किसान परेशान

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में अब तक 11 हजार से अधिक किसानों से गेहूं की बिक्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:52 PM (IST)
आज से बंद होगी गेहूं खरीद, किसान परेशान
आज से बंद होगी गेहूं खरीद, किसान परेशान

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में अब तक 11 हजार से अधिक किसानों से गेहूं की बिक्री की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी केंद्रों पर किसानों की संख्या कम नहीं हो रही है। अब आज आखिरी दिन खरीद का है और किसान अभी भी जुटे हैं। अब उन्हें बिक्री न होने का डर सता रहा है जबकि कई किसान आढ़तियों को गेहूं बिक्री करने का मन बना रहे हैं।

रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीद के लिए जिले में खाद्य विभाग, पीसीयू, पीसीएफ, मंडी समिति सहित छह एजेंसियों के 64 केंद्र बनाए गए थे। गेहूं बिक्री के दौरान किसानों को समस्या न हो इसके निर्देश शासन की ओर से पूर्व में ही दिए गए थे, लेकिन इसके बाद भी किसानों को समस्याओं से जूझना पड़ा। बारदाना, स्थानाभाव के साथ ही बिचौलियों की सक्रियता जैसी अव्यवस्था के कारण किसानों को केंद्र पर जूझना पड़ा। वहीं 15 जून तक कई किसानों की गेहूं बिक्री न हो पाने के कारण शासन की ओर से एक सप्ताह का समय बढ़ाया गया था, जिससे जिले में 22 जून तक गेहूं की खरीद की गई। शासन की ओर से खरीद का लक्ष्य निर्धारित न होने से अब तक 11560 किसानों से 50973 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी केंद्र पर किसानों की संख्या कम नहीं हो रही है। मंगलवार से बंद हो रही खरीद को देखते हुए केंद्र पर पहुंचने वाले किसानों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी हो गई है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने बताया कि मंगलवार से गेहूं खरीद बंद हो रही है, जिले में अब तक 11560 किसानों से गेहूं खरीद की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी