आज से बंद होगी गेहूं खरीद, केंद्रों पर जुटे किसान

जागरण संवाददाता कानपुर देहात रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीद की समयसीमा मंगलवार स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:54 PM (IST)
आज से बंद होगी गेहूं खरीद, केंद्रों पर जुटे किसान
आज से बंद होगी गेहूं खरीद, केंद्रों पर जुटे किसान

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीद की समयसीमा मंगलवार से समाप्त हो रही है, लेकिन इसके बाद भी केंद्रों पर किसानों की भीड़ कम नहीं हो रही है। वहीं समयसीमा समाप्त होने के बाद अब किसानों के सामने अनाज की बिक्री करने का संकट खड़ा हो गया है जबकि कई किसानों का केंद्रों पर रखा गेहूं भीग भी चुका है।

जिले में गेहूं खरीद के लिए खाद्य विभाग, पीसीयू, पीसीएफ, मंडी समिति,भारतीय खाद्य निगम सहित छह एजेंसियों के 64 खरीद केंद्र बनाए गए थे। गेहूं बिक्री के दौरान किसानों को कोई समस्या न हो इसके निर्देश शासन की ओर से दिए गए थे, लेकिन इसके बाद भी जिले में किसानों को गेहूं बिक्री करने के दौरान तमाम समस्याओं से जूझना पड़ा। बिचौलियों की सक्रियता कम करने के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई थी, लेकिन जिले में वह भी प्रभावी नहीं हो सकी। 15 जून से समाप्त हो रही खरीद के बाद भी जिले में बड़ी संख्या में किसानों का गेहूं बिक्री नहीं हो सका है। इससे केंद्रों पर किसानों की संख्या कम नहीं हो रही है। अकबरपुर मंडी में सोमवार को किसान जुटे रहे। केंद्र प्रभारी तोषकर झा ने बताया कि अब तक 329 किसानों से 1425 मीट्रिक टन खरीद उन्होंने की है, लेकिन अभी भी किसान गेहूं बिक्री के लिए आ रहे हैं। इसी प्रकार जिले के अन्य केंद्रों पर भी किसान गेहूं बिक्री करने के लिए चक्कर काट रहे हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने बताया कि शासन की ओर से गेहूं खरीद की समय सीमा 15 जून निर्धारित थी, जिससे मंगलवार को खरीद और होगी।

chat bot
आपका साथी