दो दिन में नौ हजार किसानों से गेहूं खरीद बनी चुनौती

- गेहूं बिक्री के लिए जिले में 19188 किसानों ने कराया था पंजीयन - 9916 किसानों से ही हो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:16 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:16 PM (IST)
दो दिन में नौ हजार किसानों से गेहूं खरीद बनी चुनौती
दो दिन में नौ हजार किसानों से गेहूं खरीद बनी चुनौती

- गेहूं बिक्री के लिए जिले में 19188 किसानों ने कराया था पंजीयन

- 9916 किसानों से ही हो सकी खरीद, कई का गेहूं केंद्रों पर डंप जागरण संवाददाता, कानपुर देहात :

जिले में गेहूं बिक्री के लिए 19188 किसानों ने पंजीयन कराया है। इसके सापेक्ष अब तक 9916 किसानों से गेहूं खरीद हो सकी है। अभी नौ हजार से अधिक किसानों का गेहूं नही खरीदा जा सका है, जिसमें करीब 30 फीसद किसानों का गेहूं बिक्री के लिए केंद्रों पर डंप है। अब खरीद के दो दिन ही शेष रहने के कारण विभाग के समक्ष सभी किसानों का गेहूं खरीदना चुनौती है।

रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीद के लिए जिले में खाद्य विभाग, पीसीएफ, पीसीयू, कृषि उत्पादन मंडी समिति, भारतीय खाद्य निगम सहित छह एजेंसियों के 64 केंद्र बनाए गए थे। जिले में अब तक 9916 किसानों से 44976 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। गत वर्ष शासन की ओर से 60 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें 6222 किसानों से 27965 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी। पिछले वर्ष कई किसानों से खरीद न हो पाने के कारण ही इस बार शासन से लक्ष्य निर्धारित नहीं था और केंद्र पहुंचने वाले सभी किसानों की खरीद के निर्देश थे, लेकिन इसके बाद भी जिले में अब तक 9272 किसानों से खरीद नहीं हो सकी है। 15 जून से बंद हो रही खरीद के कारण किसानों के समक्ष संकट खड़ा हो गया है। वहीं कई किसानों का केंद्र पर रखा गेहूं भीगने से अब विभाग के समक्ष दो दिन में शेष किसानों का गेहूं खरीदने की चुनौती खड़ी हो गई है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने बताया कि गत वर्ष के सापेक्ष तीन हजार किसानों से इस बार अधिक खरीद हुई है। वहीं दो दिन में ज्यादा से ज्यादा खरीद करने के निर्देश केंद्र प्रभारियों को दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी