साप्ताहिक बंदी का नहीं दिखा असर, बेखौफ होकर घूमते रहे लोग

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में सोमवार को साप्ताहिक बंदी का असर कहीं नजर नहीं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 08:12 PM (IST)
साप्ताहिक बंदी का नहीं दिखा असर, बेखौफ होकर घूमते रहे लोग
साप्ताहिक बंदी का नहीं दिखा असर, बेखौफ होकर घूमते रहे लोग

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में सोमवार को साप्ताहिक बंदी का असर कहीं नजर नहीं आया। लोग धड़ल्ले से सड़क पर बेखौफ होकर घूमते हुए नजर आए। वहीं मतगणना ड्यूटी में पुलिसकर्मी व्यस्त रहे इससे लोगों पर और भी असर कम पड़ा। सुबह से रात तक आराम से लोग सड़क पर घूमते रहे।

सोमवार को जिले में कहीं भी साप्ताहिक बंदी का असर नहीं दिखा। अकबरपुर में तो जगह-जगह फल व सब्जी के ठेले दिनभर लगे रहे। इसके अलावा कई बर्तन व बाकी दुकानदारों ने भी आधे शटर उठाकर अपनी दुकान खोल रखी थी। लोग भी सड़क पर कार, स्कूटी व बाइक से फर्राटा भरते हुए नजर आए। कहीं भी यह नहीं लगा कि साप्ताहिक बंदी का दिन है। प्रमुख चौराहों पर भी लोगों का आवागमन जारी रहा। यही हाल बाकी क्षेत्रों का रहा। रसूलाबाद में कानपुर रोड पर कई लोग आते जाते नजर आए। कोई घूमने निकला था तो कोई रिश्तेदार के यहां। इमरजेंसी कारण के कारण कम लोग ही थे बाकी ऐसे ही घूम रहे थे। यही हाल सिकंदरा, पुखरायां, शिवली, सरवनखेड़ा, झींझक, राजपुर, डेरापुर समेत बाकी क्षेत्र का रहा और कहीं भी साप्ताहिक बंदी का ढंग से पालन नहीं हो सका। वहीं पुलिस मतगणना ड्यूटी में व्यस्त होने के चलते लोगों को बिल्कुल भी भय नहीं रहा कि उन्हें दंड मिलेगा या फिर चालान होगा। जिले में बहुत कम जगह ही पुलिसकर्मी साप्ताहिक बंदी का पालन कराते नजर आए। वहीं शाम से लेकर रात तक भी दिन की ही तरह सभी घूमने में मगन रहे। ऐसे लापरवाह लोग ही संक्रमण को बढ़ावा देते हैं और अपने साथ ही दूसरों के लिए खतरा बनते हैं।

chat bot
आपका साथी