जल निकासी की व्यवस्था न होने से चांदपुर में जलभराव

संवाद सूत्र मूसानगर जरसेन के मजरा चांदपुर में जल निकासी की व्यवस्था न होने से ग्रामीणों के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:01 PM (IST)
जल निकासी की व्यवस्था न होने से चांदपुर में जलभराव
जल निकासी की व्यवस्था न होने से चांदपुर में जलभराव

संवाद सूत्र, मूसानगर : जरसेन के मजरा चांदपुर में जल निकासी की व्यवस्था न होने से ग्रामीणों के लिए आफत है। कई गलियों व सड़कों पर जलभराव हो गया है। इसी के बीच से मंझाकर सभी को निकलना पड़ रहा।

मलासा ब्लॉक की ग्राम सभा जरसेन का मजरा चांदपुर जहां पर बारिश का पानी तालाब में एकत्रित होकर के आगे गांव के मध्य से निकले रजबहे में जाता है, लेकिन बीच में कई जगह नाली नहीं बनी साथ ही जहां बनी है वहां पर अतिक्रमण हो चुका है। इससे जल निकासी नहीं हो पाती है जिसके कारण जलभराव रहता है और सभी परेशान है। गांव के फिरोज, भोला, रामजी, आरती देवी व सरवन आदि ने बताया कि चांदपुर से गजनेर गई सड़क से ओम बाबू के मकान तक जो गली गई है उसमें सबसे अधिक जलभराव रहता है। ग्राम प्रधान प्रेमा देवी ने सड़क को ऊंचा करने का प्रस्ताव भेजने की बात कही। सचिव अभय कुमार ने बताया कि जल्द ही समस्या को दूर कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी