बंबे में पानी ओवरफ्लो, जलमग्न हुए खेत

संवाद सहयोगी रसूलाबाद अब तक माइनर व बबों तक पानी न पहुंचने से किसान परेशान थे लेकिन अब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 06:13 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 06:13 PM (IST)
बंबे में पानी ओवरफ्लो, जलमग्न हुए खेत
बंबे में पानी ओवरफ्लो, जलमग्न हुए खेत

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : अब तक माइनर व बबों तक पानी न पहुंचने से किसान परेशान थे, लेकिन अब पानी अधिक आ जाने से परेशानी हो गई है। बंबों में पानी ओवरफ्लो होने से सरसों व गेहूं के खेत जलमग्न हो गए हैं। इससे किसानों की सैकड़ों बीघा फसल प्रभावित हो रही है।

रसूलाबाद क्षेत्र के जौहर माइनर की टेल पर स्थित नैला कटरा, तिश्ती, मक्का निवादा गांव के साथ ही आसपास के किसानों की फसल जलमग्न हो गई है। इससे किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। अभी कुछ दिन पूर्व ही सरैया बंबी में टेल तक पानी पहुंचाने के कारण पानी ओवरफ्लो होने से टेल के समीप कटान हो गई और सरैया के खेत भी जलमग्न हो गए थे। इसी प्रकार रतनपुर रजबहा के टेल तक पानी पहुंचाने के लिए पूरी क्षमता से पानी छोड़ दिया गया रतनपुर रजबहा की टेल के समीप बसे जसा निवादा, चतुर निवादा व रतनपुर के अनेक किसानों की फसलें रजबहा में खांदी हो जाने के कारण डूब गई थी। मक्का निवादा के महेश तोमर ने बताया कि पानी ओवरफ्लो होने के कारण हरनाम सिंह गौर, प्रमोद कुमार दुबे, प्रकाश चंद्र दुबे, पप्पू दुबे, छोटे, कौशल किशोर, सुनील, रामआसरे, राम प्रकाश, प्रमोद दुबे, संतोष, बलवान सिंह आदि किसानों के गेहूं व लाही के खेतों में पानी भर गया है। इससे किसान परेशान हैं। उन्होंने बताया कि जौहर माइनर से निकलने वाली बिरहुन व बरिगौं माइनरों में पानी कम कर दिया गया था। इससे पानी यहां टेल पर ओवरफ्लो हो गया। सिचाई विभाग के एसडीओ एके श्रीवास्तव ने बताया कि पानी टेल तक न पहुंचने की किसानों द्वारा की गई शिकायतों को लेकर पानी पूरी क्षमता से छोड़ा गया था। जौहर माइनर से निकलने वाली बिरहुन व बरिगौं माइनर में पानी ऊपर से कम कर दिया गया था। इसके चलते जौहर माइनर के टेल पर पानी ओवरफ्लो हो गया। वहां माइनर का अंतिम किनारा होने और खारजा की नाली संकरी होने से पानी कुछ खेतों में भर गया है, अब पानी कम करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी