बारिश से सड़क पर जलभराव तो दुकानों में घुसा पानी

संवाद सहयोगी रसूलाबाद झमाझम बारिश से जलभराव की समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है और

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 05:59 PM (IST)
बारिश से सड़क पर जलभराव तो दुकानों में घुसा पानी
बारिश से सड़क पर जलभराव तो दुकानों में घुसा पानी

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : झमाझम बारिश से जलभराव की समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है और सफाई अभियान की पोल खुल गई है। रसूलाबाद व झींझक में सड़क के अलावा स्कूल में जहां जलभराव हो गया तो दुकानों के अंदर पानी घुस गया।

रसूलाबाद-झींझक रोड के किनारे स्थित सुभाष नगर के एक तालाब के जल निकासी के लिए बनी पुलिया को लोगों ने अवरुद्ध कर दिया है। इस कारण से जलभराव की समस्या विकट हो गई है। इसके साथ ही लगभग तीन वर्षों से जल निकासी के लिए प्रमुख मार्गों के किनारे बनवाए गए नाले भी आज तक अधूरे पड़े हुए हैं। इसको लेकर कई बार नगर अधिशासी अधिकारी को क्षेत्रीय निवासियों ने प्रार्थना पत्र भी दिए पर हुआ कुछ नहीं। इसका नतीजा रहा कि बारिश से रसूलाबाद की कई दुकानों के अंदर पानी घुस गया और लोगों का नुकसान भी हो गया। लोग पानी निकालने को बाल्टी व बर्तन लेकर जुटे रहे। सुभाष नगर की सभासद आरती शुक्ला के पति प्रमोद कुमार शुक्ला, प्रेम शंकर मिश्रा, अंकित कश्यप, देवांश मिश्र ने बताया की उनके मोहल्ला स्थित तालाब का पानी पहले झींझक रोड स्थित एक पुलिया से निकलता था जिसे मकान बनाने वालों ने अवरुद्ध कर दिया है। अधिशासी अधिकारी संजय पटेल ने बताया की पुलिया चोक होने की उन्हें जानकारी नहीं है इसे वह दिखाकर खुलवा देंगे। अधूरे पड़े नालों के लिए वे कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को लिख चुके हैं। उधर, झींझक के जूनियर स्कूल में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण परिसर में ही भीषण जल भराव है, जिससे तालाब जैसे हालात हो गए है। इसके अलावा झींझक के कंचौसी रोड, बगवा मोहल्ले में सड़क पर जलभराव हो गया है। मजबूरी में लोगों को इसी के बीच से गुजरना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी