टूटी लाइन से बहा पानी, घरों के नल सूखे

संवाद सूत्र रूरा नई पानी की टंकी के पास मुख्य जलापूर्ति पाइप लाइन में लीकेज की मरम्मत के चल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:33 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:06 AM (IST)
टूटी लाइन से बहा पानी, घरों के नल सूखे
टूटी लाइन से बहा पानी, घरों के नल सूखे

संवाद सूत्र, रूरा : नई पानी की टंकी के पास मुख्य जलापूर्ति पाइप लाइन में लीकेज की मरम्मत के चलते गुरुवार को पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही। भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई न होने से त्राहि त्राहि मची रही। हैंडपंपों पर पानी के लिए सुबह से ही लोग जूझते रहे।

कस्बा में बुलझाल के पास मुख्य पाइप लाइन में काफी समय से लीकेज है। इसको अस्थाई मरम्मत के द्वारा पानी की आपूर्ति की जा रही थी। बुधवार की शाम को लीकेज की स्थायी मरम्मत करने के लिए खोदाई कराई गई। जिसके चलते गुरुवार को पूरे नगर में पानी की सप्लाई ठप रही। भीषण गर्मी में अचानक पानी सप्लाई न आने से लोगों को हैंडपंप में जूझना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को हुई जो मकान के दूसरे और तीसरे खंड पर रह रहे थे। उन्हें बाल्टियों के सहारे छतों पर पानी चढ़ाना पड़ा जबकि अधिकांश लोगों को सबमर्सिबल लगाए लोगों के यहां पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी। लोगों का कहना है पानी आपूर्ति प्रभावित रहने संबंधी सूचना नगर पंचायत द्वारा प्रसारित न किए जाने से समस्या ज्यादा हो जाती है। अगर जानकारी पहले से मिल जाती तो रोजमर्रा के प्रयोग के लिए पानी पहले से इकट्ठा कर लिया जाता। ईओ पवन किशोर मौर्य ने बताया कि मुख्य पाइप लाइन में लीकेज की स्थायी मरम्मत कराई जा रही है जिसको लेकर पानी की सप्लाई नहीं हो सकी है। देर शाम तक फाल्ट ठीक होने पर पानी की सप्लाई कर दी गई।

chat bot
आपका साथी