पाइपलाइन से बहता मिला पानी, नाराज हुए सीडीओ

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: मंगलवार को विकास भवन में हो रहे रंगरोगन सहित अन्य व्यवस्थ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 07:21 PM (IST)
पाइपलाइन से बहता मिला पानी, नाराज हुए सीडीओ
पाइपलाइन से बहता मिला पानी, नाराज हुए सीडीओ

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: मंगलवार को विकास भवन में हो रहे रंगरोगन सहित अन्य व्यवस्थाओं को जांचने निकले प्रभारी सीडीओ को चिराग तले अंधेरा मिला। विकास भवन की छत पाइपलाइन लीकेज मिलने से पानी की रिसाव मिला। वहीं छत पर कंडम कुर्सी, कबाड़ आदि जमा देखकर उन्होंने नाराजगी जताई।

विकास भवन के सभी तीन तलों पर छह लाख रुपये से रंगाई-पुताई, मरम्मत सहित अन्य कार्य कराया जा रहा है। इसे जांचने के लिए सोमवार को प्रभारी सीडीओ अभिराम त्रिवेदी ने औचक निरीक्षण किया। विकास भवन की छत पर पहुंचे सीडीओ को टंकी से जुड़ी पाइपलाइन लीकेज मिली। इससे पानी छत पर भरा हुआ था और रिसकर कमरों तक पहुंच रहा था। इसपर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। सीडीओ ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राकेश गुप्ता को लीकेज की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिये। साथ ही पानी टंकी की नियमित साफ-सफाई कराने की हिदायत दी। वहीं छत पर दर्जनों बेकार कुर्सियां, मेज, प्लास्टिक सामग्री, अलमारी सहित अन्य कंडम सामान का अंबार लगा देख सीडीओ का पारा चढ़ गया। उन्होंने कंडम सामान जमा करने वाले विभागों को चिन्हित करने के निर्देश दिये। सीडीओ को रंगाई-पुताई कार्य संतोषजनक मिला। इसपर उन्होंने ठेकेदार रामशंकर यादव को शाबाशी दी। उन्होंने फर्श व दीवारों पर दिखाई दे रही दरारों को सीमेंट से भराने के निर्देश दिये। प्रभारी सीडीओ अभिराम त्रिवेदी ने बताया कि पाइपलाइन लीकेज की मरम्मत व कंडम सामान हटवाने के निर्देश दिये गए हैं। दोबारा निरीक्षण कर स्थिति जांची जाएगी।

chat bot
आपका साथी