जगदीशपुर गांव के विद्यालय परिसर में भरा पानी, पनप रहे मच्छर

संवाद सहयोगी भोगनीपुर सरकार डेंगू व बुखार से बचाव के लिए अभियान चला रही है। घरों के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:26 PM (IST)
जगदीशपुर गांव के विद्यालय परिसर में भरा पानी, पनप रहे मच्छर
जगदीशपुर गांव के विद्यालय परिसर में भरा पानी, पनप रहे मच्छर

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : सरकार डेंगू व बुखार से बचाव के लिए अभियान चला रही है। घरों के आसपास पानी न भरा रहने का संदेश दे रही है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही व मनमानी के कारण मलासा ब्लाक के जगदीशपुर गांव में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में महीनों से भरे बरसाती पानी में पनप रहे मच्छरों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। बच्चों के साथ ही ग्रामीणों के बीमार होने से सभी आशंकित हैं।

18 अक्टूबर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। घरों के कूलर व फूलदान में भी पानी न रोकने का संदेश दिया जा रहा है। नाली व गमलों में भी पानी जमा न होने के लिए प्रचार किया जा रहा है ताकि लोगों को मच्छर काटने से बीमारी न हो, लेकिन मलासा ब्लाक के जगदीशपुर गांव में विकास विभाग के अधिकारियों की लापरवाही व मनमानी के कारण प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में महीनों से बारिश का पानी भरा हुआ है, जिसमें मच्छर पनप रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार जल निकासी की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं। इससे विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों में डेंगू व मलेरिया बुखार फैलने का खतरा बना हुआ है। उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर की प्रधानाध्यापक प्रियंका वर्मा ने बताया कि दोनों विद्यालयों के परिसर में जलभराव होने से पनप रहे मच्छरों की समस्या के बाबत ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह समेत विकास व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचना दी जा चुकी है, लेकिन समस्या का निदान नहीं किया जारहा है। मलासा ब्लाक के एडीओ पंचायत हरीओम सक्सेना ने बताया कि जगदीशपुर गांव में परिषदीय विद्यालयों के परिसर में जलभराव व कीचड़ होने की जानकारी नही है। शीघ्र ही जगदीशपुर गांव में सफाई कर्मियों की टीम भेजकर विद्यालय परिसर में जलभराव की समस्या का निदान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी