निकास न होने से पुलिस चौकी में घुसा पानी

संवाद सहयोगी सिकंदरा लगातार कई दिनों से हो रही बारिश ने आमजन जीवन प्रभावित कर दिया ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:18 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:18 PM (IST)
निकास न होने से पुलिस चौकी में घुसा पानी
निकास न होने से पुलिस चौकी में घुसा पानी

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : लगातार कई दिनों से हो रही बारिश ने आमजन जीवन प्रभावित कर दिया है। तहसील क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर जलभराव की समस्या के कारण लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। कस्बा रसधान, राजपुर में जलभराव के कारण पानी लोगों के घरों में घुस गया है, जबकि सरकारी भवन भी सुरक्षित नहीं रहे हैं।

तहसील क्षेत्र के कस्बा राजपुर में थाना रोड पर जलभराव होने से लोगों का आवागमन नहीं हो पा रहा है। वहीं बेलाही बाजार टाकीज के बगल वाली बस्ती में कमर बराबर पानी भरने से राजा बेटी, पंकज ममता, अनीता, रामकेश, तारावती की झोपड़ी में पानी भरने से गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया है। लोग इंटर कॉलेज के सामने सड़क पर खाना बनाकर रहने को मजबूर हैं, लेकिन जल निकासी का कोई प्रबंध न होने से लोगों में मायूसी है। वहीं रसधान में भी जलभराव की समस्या समान है। हाईवे के किनारे बुधौली मोड़ के सामने बस्ती से तालाब में जा रहा बारिश का पानी लोगों के घरों में जा रहा है। वहीं तालाब के किनारे बनी पुलिस चौकी परिसर में भी भीषण जलभराव हो गया है। इससे पुलिस कर्मियों का निकलना मुश्किल हो गया है। एसडीएम आरसी यादव ने बताया कि ब्लाक कर्मियों को निर्देशित किया गया है। शीघ्र ही जल निकासी व्यवस्था ठीक कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी