झींझक में निकासी न होने से लोगों के घरों में घुसा पानी

संवाद सहयोगी झींझक पिछले 48 घंटे में रुक-रुककर कई बार हुई बारिश से ग्रामीण व क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:41 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:41 PM (IST)
झींझक में निकासी न होने से लोगों के घरों में घुसा पानी
झींझक में निकासी न होने से लोगों के घरों में घुसा पानी

संवाद सहयोगी, झींझक : पिछले 48 घंटे में रुक-रुककर कई बार हुई बारिश से ग्रामीण व कस्बा क्षेत्र में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा।

वहीं संदलपुर ब्लाक के 24 से अधिक गांव में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इससे गृहस्थी का सामान खराब हो गया। झींझक ब्लाक के शाहपुर, चिरखिरी, परजनी के साथ ही संदलपुर ब्लाक के बीसलपुर, कौरु, संदलपुर, कसोलर, भंदेमऊ सहित आसपास के कई गांवों में जलनिकासी के उचित प्रबंध न होने के कारण गांव की गलियों व घरों में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। गांव की मुख्य गलियों के साथ ही लोगों के घरों में पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं घरों में रखा गृहस्थी का सामान भी खराब हो गया। झींझक कस्बे के कंचौसी रोड पर नाला निर्माण न होने के कारण बारिश का पानी घरों में घुस गया। एडीओ पंचायत झींझक रजनीश वर्मा व एडीओ पंचायत संदलपुर दिनेश चंद्र पांडेय ने बताया ग्राम सचिवों से कह कर तत्काल सभी गांवों में नाला सफाई का कार्य कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी