पीएचसी में अंदर तक घुसा पानी, लोग परेशान

संवाद सूत्र शिवली लगातार हुई झमाझम बारिश के चलते हुए जलभराव का दंश अभी तक लोग झेल र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:37 PM (IST)
पीएचसी में अंदर तक घुसा पानी, लोग परेशान
पीएचसी में अंदर तक घुसा पानी, लोग परेशान

संवाद सूत्र, शिवली : लगातार हुई झमाझम बारिश के चलते हुए जलभराव का दंश अभी तक लोग झेल रहें हैं। मैथा का प्राथमिक स्वास्थ केंद्र जलमग्न हो गया है और अंदर वार्ड व कमरों के अलावा दवाओं के कक्ष तक पानी पहुंच गया है। इससे दवा खराब हो जाने का डर है। यहां मरीजों के साथ ही स्टाफ नहीं आ पा रहे हैं। इसके अलावा पास में ही मैथा - रनियां मार्ग पर जलभराव के चलते राहगीर परेशान हो रहे हैं और मजबूरी में मंझाकर निकल रहे हैं।

बारिश कुछ थमी है, लेकिन जलभराव की समस्या अभी भी बनी हुई है। बरसात के पानी की निकासी के लिए बनवाए गये सूपा नाले से पूरा पानी ना निकल पाने के कारण आसपास समस्या ही समस्या है। मैथा पीएचसी पूरी तरह से जलमग्न है। मरीज की तो बात दूर यहां डाक्टर व स्टाफ ही आने से कतरा रहे। पानी अंदर वार्ड में घुसा है और कक्ष में रखी दवाएं भी अब भीगना शुरू हो गई हैं। इससे यह खराब हो जाएंगी। यहां के लोगों ने ब्लाक में सूचना दी पर कोई समस्या हल करने को नहीं आया। इससे मरीज यहां किसी तरह आते तो हैं पर यहां का जलभराव देखकर उनकी हिम्मत जवाब दे जाती है और वापस घर चले जाते हैं या फिर निजी अस्पताल का रुख करते हैं। अगर इसी तरह से यहां जलभराव रहा तो आसपास बीमारी भी फैलेगी। उधर, पास में ही मैथा-रनियां मार्ग पर भीषण जलभराव है। यहां पानी के बीच से लोग गुजर रहे और कई बार गिरने पर तो कपड़े भी भीगने के साथ गंदे हो जाते हैं। पीएचसी प्रभारी डाक्टर सिद्धार्थ पाठक ने बताया कि शिकायत अधिकारियों से की गई है। समस्या जल्द हल न हुई तो मुसीबत बढ़ेगी।

chat bot
आपका साथी