मांगों को लेकर जल निगम कर्मियों ने भरी हुंकार

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जल निगम कर्मियों ने सातवां वेतन आयोग दिए जाने, सरकारी विभाग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Apr 2018 01:21 AM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2018 01:21 AM (IST)
मांगों को लेकर जल निगम कर्मियों ने भरी हुंकार
मांगों को लेकर जल निगम कर्मियों ने भरी हुंकार

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जल निगम कर्मियों ने सातवां वेतन आयोग दिए जाने, सरकारी विभाग बनाने व अमृत योजना के कार्य केवल जल निगम से कराने जैसी मांगों को लेकर धरना दिया। प्रधानमंत्री को संबोधित दस सूत्रीय ज्ञापन एडीएम न्यायिक को दिया।

जल निगम समन्वय समिति के बैनर तले बुधवार को एकजुट हुए जल निगम कर्मियों ने कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। एई रामसेवक की अगुवाई में जल निगम कर्मियों ने मांग उठाई की विभाग को निगम के बजाय सरकारी किया जाए। वेतन विसंगति दूर की जाए और सातवां वेतन आयोग लागू किया जाए। बाद में मांगों के समर्थन में नारेबाजी की गई। एई एए सिद्दीकी, पंकज वर्मा, विजय यादव, ओमकार रावत, हर्षित, शशिकांत, राजीव त्रिपाठी, नेहा वर्मा, संजय ¨सह नेगी आदि रहे। जल निगम कर्मियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित दस सूत्रीय ज्ञापन एडीएम न्यायिक को सौपा।

chat bot
आपका साथी