शाही, चपरघटा व असालतगंज में नौ मई को होगा मतदान

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले के तीन गांव शाही चपरघटा व असालतगंज में नौ मई को म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 08:42 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 08:42 PM (IST)
शाही, चपरघटा व असालतगंज में नौ मई को होगा मतदान
शाही, चपरघटा व असालतगंज में नौ मई को होगा मतदान

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले के तीन गांव शाही, चपरघटा व असालतगंज में नौ मई को मतदान किया जाएगा। यहां पर 30 अप्रैल को नामांकन व एक मई को नाम वापसी की जाएगी। इन गांव में प्रधान प्रत्याशियों की मौत के बाद चुनाव निरस्त कर दिया गया था।

डेरापुर के शाही व रसूलाबाद की चपरघटा ग्राम सभा में एक एक प्रत्याशी की मौत हो गई थी तो अमरौधा चपरघटा के प्रत्याशी का कोरोना से निधन हो गया था। इसके बाद जिला निवार्चन अधिकारी व जिलाधिकारी जेपी सिंह ने चुनाव को निरस्त कर दिया था। अब गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने यहां मतदान व पर्चा दाखिल करने के लिए नई तारीखों की घोषणा की है। 30 मई को नामांकन किया जाएगा तो एक मई को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। इसी दिन जांच के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जाएगा व नौ मई को मतदान इन गांव में होगा। इसके बाद 11 मई को मतगणना की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि इन गांव में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाएंगे साथ ही पूरी व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने व बाकी काम जल्द पूरे कर लिए जाएंगे व जिस तरह पहले चुनाव सही से हुए उसे भी इसी तरह से सही से संपन्न प्रशासन कराएगा।

chat bot
आपका साथी