सूपा नाला से निकासी न होने पर जलमग्न हुए गांव

संवाद सूत्र शिवली मैथा ब्लाक के मरहमताबाद में करीब छह किलोमीटर क्षेत्रफल में बनी हवाई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:35 PM (IST)
सूपा नाला से निकासी न होने पर जलमग्न हुए गांव
सूपा नाला से निकासी न होने पर जलमग्न हुए गांव

संवाद सूत्र, शिवली : मैथा ब्लाक के मरहमताबाद में करीब छह किलोमीटर क्षेत्रफल में बनी हवाई पट्टी के बाद सूपा नाला संकरा होने से लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है।निकासी के उचित प्रबंध न होने से ब्लाक क्षेत्र के रायपुर, गहिरा, बरियन निवादा, रामगढ़ गांव में जलभराव की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। वहीं घरों में पानी भर जाने के कारण लोग छत पर डेरा डालकर गुजर बसर कर रहे हैं।

मैथा ब्लॉक की मरहमताबाद गांव सभा के पास करीब छह किलोमीटर की लंबाई में हवाई पट्टी बनवाई गई थी। हवाई पट्टी का निर्माण कराने वाली कार्यदायी संस्था ने सूपा नाले की चौड़ाई कम करके आठ फीट की पुलिया बना दी। इससे परिणाम स्वरूप बारिश के पानी की निकासी ना होने से किसानों की सैकड़ों एकड़ भूमि में जलमग्न हो गई है। क्षेत्र के रायपुर, गहिरा, बरियन निवादा तथा रामगढ़ गांव में घरों में पानी भरने से लोगों की गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया है। इससे लोगों के समक्ष भोजन की समस्या खड़ी हो गई है।

chat bot
आपका साथी