पाइप लाइन क्षतिग्रस्त,12 गांवों की जलापूर्ति ठप

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: जलनिगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण मलासा ब्लाक के मुतैहर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 01:06 AM (IST)
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त,12 गांवों की जलापूर्ति ठप
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त,12 गांवों की जलापूर्ति ठप

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: जलनिगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण मलासा ब्लाक के मुतैहरापुर गांव में संचालित मुतैहरापुर ग्राम समूह पेयजल योजना से संबंद्ध आधे से अधिक गांवों को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। एक माह पूर्व खराब हुआ एक नलकूप भी अभी तक ठीक नहीं हो सका है।

मलासा ब्लाक के मुतैहरापुर गांव में वर्ष 1980 में पांच लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी बनवाकर डेढ़ दर्जन गांवों में पेयजल की आपूर्ति करने का लक्ष्य रखा गया था। कुछ समय बाद भूमिगत पाइप लाइनें खराब हो जाने के कारण योजना से संबंद्ध असलापुर, जगदीशपुर, मलासा, धौकलपुर, भजनपुरवा, मोहम्मदपुर, देवीपुर, सहाबापुर, लवरसी आदि गांवों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस योजना से पानी की टंकी को भरने के लिए दो नलकूप लगे हैं, लेकिन एक नलकूप एक माह से अधिक समय से खराब पड़ा है। जिससे योजना से संबंद्ध मोहदियापुर, हांसेमऊ, असेवा, गोपालपुर, गिरदौं, नारायणपुरवा, अकबराबाद व मुतैहरापुर गांव में भी पूरी क्षमता से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। डींघ गांव निवासी गोपाल पांडेय, असलापुर के ¨टकू यादव, देवीपुर धर्म¨सह आदि ने बताया कि विभागीय अधिकारियों तथा तहसील दिवसों में शिकायती पत्र देने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। जेई नेहा वर्मा ने बताया कि भूमिगत पाइप लाइनें खराब होने के कारण मात्र आधा दर्जन गांवों में ही पेयजल आपूर्ति हो पा रही है। योजना के पुनर्गठन के लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर नई पाइप लाइन डालकर सभी गांवों में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।

chat bot
आपका साथी