मार्ग पर कब्जा करने के मामले में ग्रामीणों ने किया हंगामा

संवाद सूत्र शिवली मैथा ब्लॉक के बेड़हरा गांव से पांच गांवों को जोड़ने वाले कच्चे मार्ग पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:54 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:54 PM (IST)
मार्ग पर कब्जा करने के मामले में ग्रामीणों ने किया हंगामा
मार्ग पर कब्जा करने के मामले में ग्रामीणों ने किया हंगामा

संवाद सूत्र, शिवली : मैथा ब्लॉक के बेड़हरा गांव से पांच गांवों को जोड़ने वाले कच्चे मार्ग पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है। मार्ग को खेत में मिलाने पर बुधवार को ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए हंगामा किया। इसके बाद एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

बेडहरा गांव निवासी राम प्रकाश, उदय नारायण, मनोज सिंह, सरयू प्रसाद, राजेश पाल, बादशाह, मूलचंद्, नीरज कुमार, गोरेलाल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि एसडीएम मैथा राम शिरोमणि को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि उनके गांव बेडहरा से जोरावरपुर, विक्रमपुर, रायपुर, भटुआमऊ तथा रैपालपुर को जोड़ने वाले सैकड़ों वर्ष पुराने एकमात्र कच्चे रास्ते को लालपुर शिवराजपुर गांव निवासी दबंग लोकेंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुलडोजर चलवा कब्जा कर लिया। एसडीएम राम शिरोमणि ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। राजस्व कर्मियों को भेज पैमाइश करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी