अघोषित कटौती से नाराज ग्रामीणों ने सबस्टेशन में किया हंगामा

संवाद सहयोगी सिकंदरा अघोषित विद्युत कटौती व ट्रिपिंग के कारण कस्बा क्षेत्र के ग्रामीणों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 06:02 AM (IST)
अघोषित कटौती से नाराज ग्रामीणों ने सबस्टेशन में किया हंगामा
अघोषित कटौती से नाराज ग्रामीणों ने सबस्टेशन में किया हंगामा

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : अघोषित विद्युत कटौती व ट्रिपिंग के कारण कस्बा क्षेत्र के ग्रामीणों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने जैनपुर विद्युत सबस्टेशन में हंगामा किया और विभागीय अधिकारियों पर समस्या निस्तारण में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।

विद्युत सबस्टेशन जैनपुर से जुड़े भाल गांव के करीब 24 से अधिक ग्रामीण सोमवार को कार्यालय पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारियों पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। ग्रामीण विनोद प्रताप सिंह, उत्कर्ष द्विवेदी, सूरज सिंह, संजय दिवाकर, पवन सिंह, राघवेंद्र सिंह, रमाकांत द्विवेदी, रूपेंद्र सिंह, शिवकुमार शर्मा, कपिल द्विवेदी, शिव नारायण सिंह, हरिकांत, लकी शर्मा, मोहन सिंह, प्रदीप सिंह, अनुज, शिवम, रोहित, मनीष सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव में करीब दो माह से ट्रांसफार्मर खराब हैं। इससे लोगों को गर्मी व उमस ही नहीं बल्कि पेयजल किल्लत से भी जूझना पड़ रहा है। अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन समस्या अभी भी बरकरार है। वहीं नलकूप को मिलने वाली बिजली में भी अघोषित कटौती की जा रही है। 12 घंटे में मात्र ढाई से तीन घंटे आपूर्ति मिलती है, जबकि उसमें लो वोल्टेज की समस्या रहती है। इससे खेतों की सिचाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों के हंगामे पर मौजूद कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। साथ ही जल्द समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया। विद्युत सबस्टेशन के जेई प्रवीन मिश्रा ने बताया हंगामा करने आए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है शीघ्र विद्युत समस्या हल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी