आंगनबाड़ी भवन अधूरा होने से ग्रामीण नाराज

संवाद सूत्र रूरा अकबरपुर ब्लाक के करौंसा गांव में चार वर्ष से अधूरा आंगनबाड़ी भवन सरका

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:42 PM (IST)
आंगनबाड़ी भवन अधूरा होने से ग्रामीण नाराज
आंगनबाड़ी भवन अधूरा होने से ग्रामीण नाराज

संवाद सूत्र, रूरा : अकबरपुर ब्लाक के करौंसा गांव में चार वर्ष से अधूरा आंगनबाड़ी भवन सरकार की विकास व्यवस्थाओं को मुंह चिढ़ा रहा है। इतने वर्ष बीतने के बाद इसकी सुध किसी ने नहीं ली है। ग्रामीणों में इसे लेकर नाराजगी है और वह निर्माण पूरा कर इसके संचालन की मांग कर रहे।

वर्ष 2016-17 में करीब आठ लाख रुपयों की लागत से करौंसा परिषदीय विद्यालय के पास भव्य आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण शुरू हुआ था और यहां दो कमरे, बरामदा, रसोईघर आदि का निर्माण कराया गया। इसके बाद इसे ऐसे ही छोड़ दिया गया और यहां प्लास्टर, फर्श, दरवाजे व बाकी काम नहीं कराए गए। आज तक यह अधूरा ही है और कभी कोई जिम्मेदार यहां झांकने तक नहीं आया। गांव के राजा सिंह, बंटू यादव, अजीत कुमार आदि ने नाराजगी जताते हुए बताया कि चार वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन आंगनबाड़ी भवन का कार्य पूर्ण कराने के लिए कोई अधिकारी सुध नहीं ले रहा है। अधूरा भवन होने से आंगनबाड़ी केंद्र को आज तक खुद का भवन नहीं मिल पाया है। यह संचालित होता तो गांव के परिवारों को लाभ मिलता। प्रभारी बीडीओ अकबरपुर डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र ने बताया कि भवन किस कारण से अधूरा पड़ा है इसकी जानकारी जुटाकर जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी