अमराहट कैनाल पंप परियोजना में ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप

संवाद सहयोगी सिकंदरा अमराहट कैनाल पंप परियोजना के दूसरे चरण में नहर की पटरी टूट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:50 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:50 PM (IST)
अमराहट कैनाल पंप परियोजना में ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप
अमराहट कैनाल पंप परियोजना में ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : अमराहट कैनाल पंप परियोजना के दूसरे चरण में नहर की पटरी टूटने लगी है। ग्रामीणों ने ठेकेदार व कर्मियों पर मिलीभगत व धांधली का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने जलशक्ति मंत्री से शिकायत की है।

अमराहट पंप कैनाल से जुड़े ग्राम करियापुर के पूर्व प्रधान कमल सिंह, राहुल, अशोक, महेश, रमेश, सेवा सिंह, सुमित, सुनील, रश्मि देवी, आनंद, जगमोहन, अनीता देवी, मदनमोहन, बेबी देवी, कुसुमा, मुंशीलाल सहित अन्य ग्रामीणों ने जलशक्ति मंत्री को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि अमराहट गांव निवासी एक युवक संविदा के रूप में निर्माण कार्य देख रहे हैं। संविदाकर्मी ने ठेकेदारों व जेई से साठगांठ कर लाखों रुपये का बंदरबाट किया। 20 से 30 फुट ऊंची बनवाई गई नहर निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया, जिससे निर्माण के बाद ही वह क्षतिग्रस्त हो गई है। अगर इसकी सही से जांच कर दी जाए तो पूरा खेल सामने आ जाएगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पानी छोड़े जाने के दौरान यह पूरी तरह नष्ट हो जाएगी। समय रहते अगर जांच व सुधार हो जाए तो सही रहेगा।

chat bot
आपका साथी