धनुष भंग लीला देख दर्शक हुए रोमांचित

संवाद सूत्र शिवली साकेत धाम शिवली व लंका मैदान शिवली में धनुष भंग लीला का मंचन किया गया। इस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:59 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:59 PM (IST)
धनुष भंग लीला देख दर्शक हुए रोमांचित
धनुष भंग लीला देख दर्शक हुए रोमांचित

संवाद सूत्र शिवली : साकेत धाम शिवली व लंका मैदान शिवली में धनुष भंग लीला का मंचन किया गया। इस दौरान लोगों ने जमकर भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए। परशुराम और लक्ष्मण के बीच हुए विद्वता पूर्ण संवाद को सुन दर्शक रोमांचित हो उठे।

धनुष भंग लीला के मंचन में राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता का विवाह करने के लिए स्वयंवर का आयोजन किया, जिसमें आए कई देश के राजाओं के धनुष न उठा पाने से वह निराश हो गए और राजाओं से कहा तजहुं आसनिज निज गृह जाऊं लिखा न बिधि बैदेही विवाहू कहकर निराशा के भाव व्यक्त कर दिए। राजा जनक के शब्द सुन लक्ष्मण जी उत्तेजित हो जाते हैं, जिन्हें श्रीराम ने शांत करते हुए कहा कि लखन तुम शांत हो बैठो। विश्वामित्र की आज्ञा पाकर श्री राम ने धनुष का खंडन कर दिया। धनुष टूटने पर हुई घनघोर गर्जना सुन महिद्राचल पर तपस्या में लीन महर्षि परशुराम की तंद्रा भंग हो गई। श्री राम जी परशुराम को शांत करने का प्रयास करते हैं, लेकिन उनके शांत ना होने पर लक्ष्मण जी कहते हैं बहु धनुहीं तौरीं लरिकाई कबहु न अस रिस कीन्ह गोसाई। ऐहि धनु पर ममता केहि हेतू। लक्ष्मण के शब्द सुनकर परशुराम का क्रोध अधिक बढ़ जाता है और वह लक्ष्मण को मारने के लिए दौड़ते हैं। श्रीराम व लक्ष्मण के स्वभाव को देख परशुराम जी विस्मय में पड़ जाते हैं और वह श्री विष्णु भगवान के दिया गया सारंग धनुष श्री राम को देते हुए उसकी प्रत्यंचा चढ़ाने को कहते हैं। इस मौके पर साकेत धाम पर राम लीला समिति के अध्यक्ष शिवा दीक्षित, राकेश मिश्रा, पूर्व चेयरमैन लल्लन बाजपेयी, रवी कुमार बाजपेयी, सुमित बाजपेयी, रामजी मिश्रा, रामू दीक्षित, राजू तिवारी, वैभव तिवारी, समिति के अध्यक्ष श्याम मिश्रा, चेयरमैन अवधेश शुक्ला, अनुभव मिश्रा, अमन पाठक, अवनीश शुक्ला, राजकुमार तिवारी, एसकेडी, चारु अवस्थी, चंदन तिवारी मौजूद रहे।

रूरा में हुई भव्य लीला

रूरा की रामलीला मंचन में लंका पर विजय पाकर प्रभु श्रीराम अयोध्या लौटते हैं और जगह जगह स्वागत के साथ श्रीराम का राज्याभिषेक होते ही पंडाल जयघोष से गूंज उठता है। दिन की लीला में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, भरत, शत्रुघ्न हनुमान, सुग्रीव, जामवंत सहित अन्य लोगों से खचाखच भरे दरबार मे विधिविधान से राज्याभिषेक किया जाता है इसके पूर्व राम दरबार की झांकी का कस्बा भ्रमण के दौरान बाजार में भाजपा के जिला महामंत्री रामजी गुप्ता व अविनाश ओमर ने परिवार समेत आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। रामलीला गली में देवेंद्र मिश्रा, आलोक शुक्ला, भानू मिश्रा आदि लोगो ने पूजन किया। बस स्टाप चौराहे पर अधिवक्ता संघ के शैलेंद्र सविता, संजय दुबे, संतोष गुप्ता, अनमोल चौरसिया सहित अन्य ने फूलमाला पहनाकर आरती उतारी। उधर रामलीला मंचन के दौरान जेएन मिश्रा, दिलीप सिंह, अखिलेश कुमार, विवेक पांडेय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी