डिजिटल कैमरों से मतदान केंद्रों से होगी वीडियो कांफ्रेंसिग

जागरण संवाददाता कानपुर देहात अति संवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:34 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:34 PM (IST)
डिजिटल कैमरों से मतदान केंद्रों से होगी वीडियो कांफ्रेंसिग
डिजिटल कैमरों से मतदान केंद्रों से होगी वीडियो कांफ्रेंसिग

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अति संवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पर इसलिए यहां से डिजिटल कैमरों की मदद से वीडियो कांफ्रेंसिग की सुविधा होगी। ग्राम रोजगार सेवक इसमें अहम भूमिका निभाएंगे। यह निर्देश सीडीओ सौम्या पांडेय ने वर्चुअल बैठक में अधिकारियों को दी।

बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सभी खंड विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, ग्राम रोजगार सेवक, एपीओ ने भाग लिया। सीडीओ ने कहा कि बैठक का उद्देश्य अति संवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस मतदान स्थलों में वीडियो कांफ्रेंसिग कराना साथ ही ग्राम रोजगार सेवकों की नियुक्ति करना है। 26 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके, हमारे जनपद में कुल अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस स्थलों की संख्या 195 है। यहां जानकारी ली गई कि रोजगार सेवकों के पास कितने कैमरे हैं? साथ ही रोजगार सेवक कितने हैं। इसके अलावा अतिरिक्त में रिजर्व कैमरामैन कितने होंगे। इस पर डीसी मनरेगा ने बताया कि हमारे यहां 430 ग्राम सेवक और 306 डिजिटल कैमरों की उपलब्धता हैं। जरूरत पड़ने पर हर विकासखंड में पांच ग्राम रोजगार सेवक और डिजिटल कैमरे रिजर्व में भी रखे गए हैं। डीसी मनरेगा को प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी नामित किया गया है, नामित अधिकारी निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों की कवरेज ग्राम पंचायतों में तैनात रोजगार सेवकों की देखरेख में पंचायतों में उपलब्ध कैमरों के माध्यम से कराई जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराना, इसी उद्देश्य से मानव और तकनीकी दोनों की सहायता ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी