विभीषण और कुंभकर्ण ने वरदान पाने के लिए भगवान की तपस्या की

संवाद सहयोगी भोगनीपुर पुखरायां कस्बा में बजरंग रामलीला समिति सुखाई तालाब व बाजार रामलीला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 11:46 PM (IST)
विभीषण और कुंभकर्ण ने वरदान पाने के लिए भगवान की तपस्या की
विभीषण और कुंभकर्ण ने वरदान पाने के लिए भगवान की तपस्या की

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : पुखरायां कस्बा में बजरंग रामलीला समिति सुखाई तालाब व बाजार रामलीला समिति की ओर से रविवार रात रावण दिग्विजय, श्रीराम जन्म, बाल लीला व सीता जन्म लीला का मंचन किया गया।

बजरंग रामलीला समिति सुखाई तालाब पुखरायां में लीला के दौरान रावण व भाइयों विभीषण और कुंभकर्ण ने वरदान पाने के लिए भगवान की तपस्या करना शुरू कर दिया। तीनों भाइयों की तपस्या देखकर ब्रम्हाजी उनके सामने प्रकट हुए। उन्होंने रावण से कहा कि वह उसकी तपस्या से प्रसन्न है जो चाहो वर मांग लो। रावण ने करि बिनती पद गहि दससीला। बोलेउ बचन सुनहू जगदीसा, हम काहू के मरहि न मारें, बानर मनुज जाति दुई बारें, किसी मानव व बंदर की जाति को छोड़कर अन्य किसी द्वारा कभी भी उसे न मारे जाने का वरदान मांगा, तो ब्रम्हा जी ने एवमस्तु कहते हुए वरदान दे दिया। विभीषण ने भगवान की भक्ति में लीन रहने व कुंभकर्ण ने छह माह तक लगातार सोने व एक दिन जागकर फिर फिर सो जाने का वरदान मांगा। ब्रम्हा जी दोनों को उनकी इच्छानुसार वरदान दे दिया। रामलीला में रामजन्म, भगवान की बाल लीलाएं व सीता जन्म की लीला का भी मंचन किया गया। इस दौरान समिति अध्यक्ष विमल सचान, लालू, गोपाल अग्निहोत्री, मनोज शुक्ला, हर्ष गुप्ता, अशोक शर्मा, गोविद मिश्रा, संजय सचान, संतोष कुमार गुप्ता मौजूद रहे। इसी क्रम में बाजार रामलीला समिति में भी रामजन्म व सीता जन्म की लीलाओं का मंचन किया गया। यहां राजकिशोर अग्रवाल, पप्पन अग्रवाल, दिन्नू अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल मौजूद रहे।

भव्य शोभायात्रा के साथ रामलीला का शुभारंभ: राजपुर 15 व सिकंदरा 11 दिवसीय रामलीला का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिविधान से किया गया। दिन में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें शिव-पार्वती, राम दरबार सहित अन्य देवी देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।

सोमवार को राजपुर कस्बे की आयोजित 11 दिवसीय रामलीला मंचन के शुभारंभ में सोमवार को सर पंचायत कार्यालय के बगल में बने रामलीला मैदान मंच पर पंडित आचार्य संजय तिवारी की तरफ से विशेष हवन पूजन के साथ बल्ली पूजन कराया गया।

राजपुर में रामलीला समिति पदाधिकारियों में अध्यक्ष अवध विश्नोई, बाबू विश्नोई, राजन मिश्रा, मनोज, चुन्नी विश्नोई, ज्ञानदेव स्वर्णकार, हरिकांत पोरवाल, चंदन पोरवाल, मैनेजर जब्बार खान मौजूद रहे। वहीं सिकंदरा कस्बे के राजेंद्र नगर मोहल्ले में 15 दिवसीय रामलीला का शुभारंभ रामचरितमानस अखंड पाठ संपन्न कराने के साथ आचार्य पं. रामजी शुक्ल ने हवन व गणेश पूजन के साथ कराया। शिव पार्वती, राम दरबार सहित अन्य देवी देवताओं की भव्य झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ एसडीएम आरसी यादव व सीओ रविकांत गौड़ ने झांकियों की आरती उतारकर किया। शोभा यात्रा रामलीला मैदान मंच से शुरू होकर कस्बे के नगर पंचायत रोड, पटेल चौक शास्त्री नगर, मालवीय नगर, जवाहर नगर, सुभाष नगर, पुरानी बाजार, मोहम्मद नगर, आजाद नगर, विकास नगर, पटेल नगर, संदलपुर रोड सहित पूरे कस्बे में घूमी। भगवान राम के जयकारों से कस्बा भक्तिमय हो गया। अध्यक्ष नीरज मिश्रा, प्रबंधक ब्रजनंदन तिवारी, संरक्षक रामजी शुक्ला, विपिन मिश्रा, संत कुमार कटियार, अरुण गुप्ता, अजय बाजपेई मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी