रूरा में जाम से जूझे वाहन सवार

संवाद सूत्र रूरा टीईटी परीक्षा रद होने को लेकर विभिन्न क्षेत्रों से लौटे परीक्षार्थियों के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:55 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:55 PM (IST)
रूरा में जाम से जूझे वाहन सवार
रूरा में जाम से जूझे वाहन सवार

संवाद सूत्र, रूरा : टीईटी परीक्षा रद होने को लेकर विभिन्न क्षेत्रों से लौटे परीक्षार्थियों के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई। रूरा में सुबह से दोपहर तक रुक-रुक कर जाम लगता रहा। दोपहर बाद कुछ स्थिति सामान्य होने पर लोगों ने राहत महसूस की।

रविवार को उच्च व प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा अलग अलग पाली में थी लेकिन अधिकांश लोगों ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के लिए एक साथ आवेदन किया था। ऐसे में विभिन्न क्षेत्र झींझक, रसूलाबाद, शिवली के अलावा सभी गांवों से परीक्षार्थी समय से पहुंचने के लिए अपने अपने परीक्षा केंद्रों में सुबह ही पहुंच गए। परीक्षा रद होने पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के वाहन क्रासिग से आने जाने लगे। इस दौरान यातायात फंस गया और जाम लग गया। अत्यधिक भीड़भाड़ को लेकर यातायात के अलावा पीआरडी जवान व चौकी इंचार्ज प्रभाकर यादव यातायात व्यवस्था संभालने में लगे रहे। दोपहर बाद वाहनों की संख्या कम होने पर लोगों ने राहत महसूस की।

chat bot
आपका साथी