संकरी गलियों से निकल रहे वाहन सवार

संवाद सूत्र रूरा बस स्टॉप चौराहे के बीचोंबीच आरओबी पिलर निर्माण को लेकर वैकल्पिक रास्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:11 PM (IST)
संकरी गलियों से निकल रहे वाहन सवार
संकरी गलियों से निकल रहे वाहन सवार

संवाद सूत्र, रूरा : बस स्टॉप चौराहे के बीचोंबीच आरओबी पिलर निर्माण को लेकर वैकल्पिक रास्ते के तहत किये गए रूट डायवर्जन के बजाय संकरी गलियों में घुस रहे वाहन सवार लोगों के लिए समस्या का सबब बन रहे। जहां धूल उड़ती है तो हार्न के शोर से भी परेशान है, वहीं टक्कर लगने से दीवार भी क्षतिग्रस्त होने का डर है।

कोरोना संक्रमण को लेकर चल रहे कोरोना क‌र्फ्यू के सन्नाटे में सेतु निगम ने आरओबी पिलर निर्माण कार्य तेज ढंग से शुरू कराया है। वर्तमान समय में बस स्टॉप चौराहे पर पिलर की नींव ढलाई का काम चल रहा है। जगह कम होने के चलते आवागमन के लिए दो वैकल्पिक रास्ते देकर रूट का डायवर्ट किया गया है, जिसमें अकबरपुर से आने वाले वाहन बिजलीघर के पास से रामनगर मोहल्ले से होते हुए डेरापुर रोड और फिर थाना रोड होते हुए केबिन पर पहुंचेंगे। उधर केबिन से अकबरपुर की तरफ आने वाले दोपहिया व चार पहिया वाहन बस स्टॉप चौराहे के पहले से स्टेशन रोड सड़क होते हुए बजरंगनगर मोहल्ले से अकबरपुर रोड पहुंचेंगे। इस सबके बावजूद तय रूट से निकलने के बजाए बड़ी संख्या में दो पहिया वाहन बस स्टॉप चौराहे की बेहद संकरी गली से फर्राटा भरते रहते हैं जिससे गली मे उड़ती धूल लोगों के घरों में घुस कर जीना मुहाल किए है। क्षेत्रीय अपूर्व अवस्थी, अमित सिंह, संतोष गुप्ता, अंकित आदि ने बताया कि आड़े तिरछे वाहन गली से निकालने पर मकान की दीवार, गेट क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक केएन ओझा ने बताया कि तय किए गए रूट पर संकेत के लिए बोर्ड लगवाए गए हैं इसके बावजूद लोग वहां से निकलने के बजाए इधर उधर के शॉर्टकट तरीका अपनाकर लोगों को परेशानी में डाल रहे है। उन्होंने बताया कि आवागमन का लोड कम है ऐसे में निर्माणदायी संस्था से तेज गति से काम कराने को कहा गया है। थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने बताया कि सुबह कोरोना क‌र्फ्यू में ढील के दौरान जाम आदि की समस्या न हो इसके लिए क्रॉसिग से लेकर चौराहे तक यातायात पुलिस, पीआरडी जवान के अलावा चौकी पुलिस की गश्त तेज रहती है।

chat bot
आपका साथी