मुफ्त में नहीं दिया फल तो सब्जी विक्रेता व युवक को सिपाहियों ने धुना

संवाद सहयोगी सिकंदरा सिकंदरा थानाक्षेत्र में मुफ्त में फल न दिलाने पर दो सिपाहियों ने सब्जी ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:14 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:14 PM (IST)
मुफ्त में नहीं दिया फल तो सब्जी विक्रेता व युवक को सिपाहियों ने धुना
मुफ्त में नहीं दिया फल तो सब्जी विक्रेता व युवक को सिपाहियों ने धुना

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : सिकंदरा थानाक्षेत्र में मुफ्त में फल न दिलाने पर दो सिपाहियों ने सब्जी विक्रेता को पीट दिया। वहीं पास में वीडियो बना रहे एक युवक को पीटा और बचाव में आई उसकी चाची से अभद्रता कर फोन भी छीन लिया। घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों को पीटा तो वह जीप से भाग खड़े हुए। इस दौरान जीप की टक्कर से महिला घायल हो गई। पुलिस बल ने पहुंचकर किसी तरह से लोगों को शांत कराया।

सिकंदरा थाने के सिपाही अनमोल जीप का चालक है। वह हरिहरपुर रोड पर सब्जी लगाने वाले नफीस की दुकान पर बुधवार रात को पहुंचा और बोला कि थाने के लिए सब्जी दे दो। सब्जी लेने के बाद सिपाही ने नफीस के छोटे भाई अनीस को भेजकर पास के फल की दुकान से केले, सेब व बाकी फल मंगाए। जब नफीस ने फल के रुपये मांगे तो सिपाही अनमोल भड़क उठा और मुफ्त में देने को कहा। विरोध करने पर अनमोल ने दूसरे सिपाही भूपेंद्र को बुला लिया। दोनों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे इलाकाई अरौण ने मोबाइल से वीडियो बनाना चाहा तो सिपाहियों ने उसे भी पीटा और मोबाइल छीन लिया। यह देख उसकी चाची संगीता पहुंचीं और मोबाइल देने की मिन्नत की तो सिपाहियों ने उनको धक्का देकर गिरा दिया। यह देख आसपास के लोग भड़क उठे और सिपाहियों को पकड़कर पीटने लगे। दोनों वहां से जीप लेकर भागे और इस दौरान संगीता को टक्कर मार दी। गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इधर जानकारी पर पुलिस पहुंची और किसी तरह से लोगों को शांत कराया। थाना प्रभारी सिकंदरा विद्यासागर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा रही है, कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी