नहर में कूदी छात्रा को सब्जी विक्रेता ने बचाया

संवाद सहयोगी झींझक झींझक नहरपुल में शनिवार दोपहर को एक छात्रा ने कूदकर जान देने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 07:42 PM (IST)
नहर में कूदी छात्रा को सब्जी विक्रेता ने बचाया
नहर में कूदी छात्रा को सब्जी विक्रेता ने बचाया

संवाद सहयोगी, झींझक : झींझक नहरपुल में शनिवार दोपहर को एक छात्रा ने कूदकर जान देने का प्रयास किया। समय रहते सब्जी विक्रेता ने हिम्मत दिखाकर उसे बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया। छात्रा एक दिन पहले से लापता थी।

मंगलपुर थाना के परौंख गांव निवासी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजली अपने भाई बलराम के साथ रहती है। उसके मां व पिता का देहांत हो चुका है। शुक्रवार को वह चुपचाप घर से निकल आई थी और भाई उसे खोज रहा था। शनिवार दोपहर को अंजली ने इंदलपुर रसूलाबाद में रहने वाली बड़ी बहन प्रीती को फोन किया कि मैं झींझक में हूं, मुझे ले जाओ। इस पर प्रीति अपने पति संग यहां पहुंची थी कि अंजली ने नहर में छलांग लगा दी। वह पानी में डूबने लगी तो प्रीति ने शोर मचाया। वहीं पास में मौजूद सब्जी विक्रेता बबलू ने तुरंत छलांग लगा दी और मशक्कत कर उसे बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में अंजली को सीएचसी झींझक लाया गया। युवती के जीजा गोविद ने बताया कि अंजली शुक्रवार को घर से चली आई थी और किसी सहेली के यहां रुकी रही। इस दौरान घर वाले खोजते रहे। उसने ऐसा क्यों किया, इसका नहीं पता है। डाक्टर जेपी सिंह ने बताया कि युवती को उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर घर भेजा गया था। चौकी प्रभारी आनंद शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।

chat bot
आपका साथी