जिले में 196 को लगी वैक्सीन, कई मायूस होकर लौटे

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में मंगलवार को केवल 196 लोगों को वैक्सीन लगी। जिला अस्पत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 08:11 PM (IST)
जिले में 196 को लगी वैक्सीन, कई मायूस होकर लौटे
जिले में 196 को लगी वैक्सीन, कई मायूस होकर लौटे

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में मंगलवार को केवल 196 लोगों को वैक्सीन लगी। जिला अस्पताल पुरुष व महिला के अलावा रसूलाबाद सीएचसी में ही टीकाकरण हुआ। कई जगह लोग अस्पताल में पहुंचे, लेकिन वैक्सीन न होने की बात जानकर बैरंग लौट गए। अब जिले में गुरुवार को वैक्सीन आने की संभावना है जिसके बाद ही वैक्सीनेशन हो सकेगा।

मंगलवार को वैक्सीन का स्टाक जिले में कम था। इसके चलते जिला अस्पताल पुरूष में 109, जिला अस्पताल महिला में नौ व रसूलाबाद सीएचसी में 78 लोगों ने पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया। वैक्सीनेशन लगवाने के बाद लोगों ने कहा कि वह कोरोना को हराकर ही दम लेंगे। वहीं रूरा, पुखरायां, झींझक, राजपुर व रनियां सरकारी अस्पतालों में लोग पहुंचे पर यहां देखा तो वैक्सीनेशन नहीं हो रहा था। स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी ली तो पता चला कि वैक्सीन नहीं है। इसके बाद भी कई जगह लोग डटे रहे और कर्मियों पर नाराजगी भी जताई। किसी तरह से कर्मियों ने उन्हें मनाकर घर भेजा और वैक्सीन आने पर ही वैक्सीनेशन की बात कही। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर महेंद्र जतारया ने बताया कि जिले में 196 लोगों को ही वैक्सीन मंगलवार को लग सकी है। स्टाक की मांग शासन से की गई है उम्मीद है कि जल्द ही वैक्सीन मिल पाएगी।

chat bot
आपका साथी