जिले में 3061 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

संवाद सहयोगी भोगनीपुर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 09:24 PM (IST)
जिले में 3061 लोगों को लगाई गई वैक्सीन
जिले में 3061 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को 3061 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसके साथ ही केंद्र पर पहुंचे लोगों को संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क, शारीरिक दूरी सहित अन्य सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया।

सीएचसी पुखरायां में 18 से 44 आयु वर्ग के 135 लोगों को सीएचओ अमिता सचान ने कोरोना का टीका लगाया। इसी अस्पताल में 45 से अधिक आयुवर्ग के 36 लोगों को एएनएम कविता ने कोरोना का टीका लगाया। भोगनीपुर स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र अमरौधा में टीचर स्पेशल केंद्र पर एएनएम शानू परवीन ने 110, जल्लापुर गांव में सीएचओ श्वेता सचान ने 20, डिलौलिया गांव में एएनएम उमाकान्ती ने 26, देवराहट में सीएचओ कप्तान सिंह ने 10 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर में एएनएम मनीषा ने 18 से 44 आयु वर्ग के 75, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 12 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय डींघ में टीचर स्पेशल केंद्र पर एएनएम उमा यादव ने 10, सरौंटा गांव में एएनएम प्रभाकांती ने 30, लवरसी गांव में एएनएम रीता सक्सेना ने 30, हैदरपुर गांव में एएनएम शशि देवी ने 100, बरवा-रसूलपुर गांव में एएनएम रीता देवी ने 11, अनंतापुर गांव में एएनएम मंजू सविता ने 60 लोगो को कोरोना का टीका लगाया। पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आदित्य सचान व सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डा. विकास कुमार ने बताया कि गांवों में भी टीकाकरण केंद्र संचालित कर अभियान को गति दी जा रही है।

पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन

60 साल से उपर - 48

45 से 60 साल - 1520

18 से 44 साल- 1438

फ्रंट लाइनर - 20

हेल्थ वर्कर - 15

कुल वैक्सीनेशन - 3061

--------------

अब तक टीकाकरण

60 साल से पहली डोज लेने वाले - 34425

45 से 60 साल पहली डोज लेने वाले - 41580

18 से 44 पहली डोज लेने वाले - 8525

दोनो डोज लेने वाले - 54650

chat bot
आपका साथी