अमरौधा व मलासा में धीमी रही वैक्सीनेशन की गति

संवाद सहयोगी भोगनीपुर अमरौधा व मलासा ब्लॉक में गुरुवार को भी कोरोना वैक्सीनेशन की गति बह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:50 PM (IST)
अमरौधा व मलासा में धीमी रही वैक्सीनेशन की गति
अमरौधा व मलासा में धीमी रही वैक्सीनेशन की गति

संवाद सहयोगी भोगनीपुर : अमरौधा व मलासा ब्लॉक में गुरुवार को भी कोरोना वैक्सीनेशन की गति बहुत धीमी रही। अमरौधा में 10 टीकाकरण केन्द्रों पर मात्र 300 व मलासा के चार टीकाकरण केन्द्रों पर 277 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। हेल्थ वेलनेस सेंटर बरौली में मात्र नौ लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। इसके चलते स्वास्थ कर्मी काफी देर तक खाली हाथ बैठे रहे।

हेल्थ वेलनेस सेंटर बरौली में सीएचओ रामशंकर ने नौ लोगों को, हेल्थ वेलनेस सेंटर नोनापुर, मूसानगर बांगर, बिबियापुर व पीएचसी देवराहट में 10-10 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। पीएचसी अमरौधा में सीएचओ कल्पना ने 20 लोगों को, पीएचसी मूसानगर में सीएचओ चित्रा ने 36 लोगों को, पीएचसी रुरगांव में सीएचओ अंशो देवी ने 24 लोगों को, सीएचसी पुखरायां में स्टाफ नर्स रश्मि ने 131 लोगों को, हेल्थ वेलनेस सेंटर शाहजहांपुर सीएचओ संगीता ने 40 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। मलासा में सीएचसी देवीपुर में सीएचओ शालिनी ने 50 लोगों को, पीएचसी बरौर में सीएचओ मनीषा ने 150, पीएचसी जरसेन में एएनएम सुधा देवी ने 30 लोगों को वैक्सीन लगाई। सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डॉ. विकास कुमार व पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आदित्य सचान ने बतायाकि टीकाकरण केन्द्रों पर ग्रामीणों की आवक कम होने के कारण टीकाकरण की गति धीमी रही।

chat bot
आपका साथी