1400 लक्ष्य के सापेक्ष 1300 का हुआ वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान स्वास्थ्य विभाग ने दमखम से च

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 09:20 PM (IST)
1400 लक्ष्य के सापेक्ष 1300 का हुआ वैक्सीनेशन
1400 लक्ष्य के सापेक्ष 1300 का हुआ वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान स्वास्थ्य विभाग ने दमखम से चलाया। पहले लग चुकी वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए 1400 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 11 केद्रों के 21 बूथों पर चले वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को 1211 को दूसरी डोज व 89 छूटे लोगों ने पास के केंद्रों में टीका लगवाया। सीएमओ सहित नोडल अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाने के लिए जिला अस्पताल सहित 10 सीएचसी में 21 बूथों के माध्यम वैक्सीनेटरों की टीम ने पूरे उत्साह के साथ वैक्सीनेशन अभियान चलाया। जिला अस्पताल के बूथ एक में पहला टीका 10:43 पर मुख्य वैक्सीनेटर संगीता साहू ने रानी देवी, बूथ दो में मुख्य वैक्सीनेटर संगीता श्रीवास्तव ने सुमन राजपूत को 10:15 पर पहला टीका लगाया। जिला अस्पताल में नोडल एसीएमओ डॉ. महेंद्र कुमार जतारया व दोनों मुख्य वैक्सीनेटरों ने भी दूसरा टीका लगवाने के बाद पीएम की फोटो के सामने प्रमाण पत्र दिखाते हुए खुशी व्यक्त की। वहीं सीएचसी अकबरपुर में पहला टीका बूथ एक पर पहला टीका 10:30 पर वेद प्रकाश को वैक्सीनेटर रितिका ने व बूथ दो पर पहला टीका 10:17 पर डॉ. भारतेंद्र प्रकाश को वैक्सीनेटर बीना सी. लाल ने लगाया। सीएचओ रचना कुशवाहा, लक्ष्मी मिश्रा व रीना देवी ने सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम सफल बनाया। जिला अस्पताल में 56 लक्ष्य के सापेक्ष 41, सीएचसी अकबरपुर में 119 लक्ष्य के सापेक्ष 128, सीएचसी पुखरायां में 121 लक्ष्य के सापेक्ष 106, सीएचसी डेरापुर में 128 लक्ष्य के सापेक्ष 108, सीएचसी झींझक में 132 लक्ष्य के सापेक्ष 112, सीएचसी शिवली में 193 लक्ष्य के सापेक्ष 172, सीएचसी देवीपुर में 151 लक्ष्य के सापेक्ष 156, सीएचसी सिकंदरा में 138 लक्ष्य के सापेक्ष 131, सीएचसी रसूलाबाद में 162 लक्ष्य के सापेक्ष 149, सीएचसी हवासपुर में 94 लक्ष्य के सापेक्ष 92 व सीएचसी गजनेर में 106 लक्ष्य के सापेक्ष 104 लोगों ने टीका लगवाया। 1400 लक्ष्य के सापेक्ष 1300 लोगों को टीका लगाया गया।सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. महेंद्र कुमार जतारया ने बताया कि अभियान के तहत 1211 लोगों को दूसरी डोज व 89 छूटे लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ किसी को कोई परेशानी नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी