10 लाख के पार पहुंचा जिले में वैक्सीनेशन का आंकडा

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 लाख के पार हो चुका है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 06:02 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 06:02 PM (IST)
10 लाख के पार पहुंचा जिले में वैक्सीनेशन का आंकडा
10 लाख के पार पहुंचा जिले में वैक्सीनेशन का आंकडा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 लाख के पार हो चुका है। इस पर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग व सभी कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने ऐसे लोगों का डाटा तैयार करने की बात कही है जिन्होंने एक भी डोज नहीं लगवाया है। ऐसे में उनका वैक्सीनेशन किया जाएगा जिससे कोरोना को हराया जा सके।

डीएम जेपी सिंह ने बताया कि यह हर्ष का विषय है कि 10 लाख के पार वैक्सीनेशन जिले में हो चुका है। इसे और तेजी से बढ़ाया जाना है और सभी लोग पहले की तरह मेहनत करें। डा. महेंद्र जतारया ने जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि शुक्रवार को 223 सत्र में से 177 चल रहें हैं। इस पर उन्होंने पूरे सत्र में वैक्सीनेशन कराने को कहा। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में वैक्सीनेशन हेतु लोग छूटे है उनका डाटा उपलब्ध कराएं इससे कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जा सके। वहीं डा0 सुखलाल वर्मा ने बताया कि गुरूवार को करीब 2700 गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं इनमें करीब 2400 अंत्योदय कार्ड धारकों के गोल्डन कार्ड बने हैं। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि गुरुवार को 64 नए यूडीआइडी कार्ड बनाये गए हैं। वहीं डाक्टर एपी वर्मा ने बताया कि जनपद में 18 डेंगू के मामले जनपद के है, सभी पूर्ण रूप से ठीक है। इस दौरान सीडीओ सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, सीएमओ डा. एके सिंह रहे।

chat bot
आपका साथी