गेहूं बिक्री को अकबरपुर केंद्र पर किसानों का हंगामा

जागरण संवाददाता कानपुर देहात पूर्व के निर्देशों के आधार पर मंगलवार को गेहूं खरीद क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:38 PM (IST)
गेहूं बिक्री को अकबरपुर केंद्र पर किसानों का हंगामा
गेहूं बिक्री को अकबरपुर केंद्र पर किसानों का हंगामा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : पूर्व के निर्देशों के आधार पर मंगलवार को गेहूं खरीद का आखिरी दिन जानकर अकबरपुर मंडी समिति के केंद्र पर किसान सुबह से देरशाम तक जुटे रहे। पहले से किसानों की तौल होने के कारण बाकी के किसानों की बारी नहीं आई तो सभी ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं केंद्र पर अधिक भीड़ न जुटे इसलिए गेट पर ताला लगाना पड़ा। केंद्र प्रभारी के किसी तरह से समझाने पर लोग शांत हुए।

अकबरपुर गेहूं केंद्र पर आए किसान राजेश, अखिल के अलावा बाकी लोग अपने गेहूं की बिक्री को परेशान रहे। केंद्र पर गए तो पता चला कि क्रम से खरीद होगी तब नंबर आएगा। इस पर किसान भड़क उठे। उनका कहना था कि कई दिन से खरीद उनकी नहीं हो पा रही है और पता नहीं मंगलवार के बाद खरीद हो पाए की नहीं। किसानों ने नारेबाजी कर हंगामा शुरू कर दिया। पहले तो केंद्र के बाहर किसान जमा रहे बाद में अंदर आकर हंगामा करने लगे। इस पर केंद्र प्रभारी शिवेंद्र कुमार ने कहा कि आगे खरीद की तारीख बढ़ने की संभावना है इसलिए सभी लोगों को मौका मिल सकता है, लेकिन किसानों का कहना था कि मंगलवार को खरीद बंद हो गई तो उनका नुकसान हो जाएगा। किसी तरह से उन्हें शांत कराया गया। वहीं गेट पर ताला डाल दिया गया और कई किसानों की गेहूं लदी ट्रैक्टर-ट्राली बाहर ही खड़ी रही। विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने बताया कि शासन से निर्देश मिले हैं, आगे भी खरीद होगी।

chat bot
आपका साथी