यूनिक आइडी से होगी दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान

जागरण संवाददाता कानपुर देहात दिव्यांग व्यक्तियों के घर-घर जाकर यूनिक आइडी कार्ड बनाए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:32 PM (IST)
यूनिक आइडी से होगी दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान
यूनिक आइडी से होगी दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : दिव्यांग व्यक्तियों के घर-घर जाकर यूनिक आइडी कार्ड बनाए जाए, इससे उनकी विशेष पहचान होगी साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र लेकर नहीं घूमना पड़ेगा। यूनिक आइडी से देश के किसी भी स्थान पर सरकारी सेवाओं का लाभ दिव्यांगों को मिल सकेगा। यह बात मंगलवार को बैठक के दौरान डीएम जेपी सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही।

कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम जेपी सिंह की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, गोल्डन कार्ड के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में डा. महेंद्र जतारया ने बताया कि मंगलवार को जिले में 20 हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय किया गया है। प्रत्येक ब्लाक में दो-दो हजार लोगों को वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. देवकी नंदन लवानिया ने बताया कि नंदीशाला निर्माण के लिए डेरापुर ब्लाक अकारू, झींझक ब्लाक में खम्हैला व संदलपुर ब्लाक के भंदेमऊ में भूमि का चिह्नांकन किया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरजाशंकर सरोज ने बताया कि जनपद में कुल 18,945 के प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। डीएम ने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों के घर-घर जाकर विशिष्ट विकलांगता पहचान पत्र (यूडीआइडी) बनाए जाए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न आए। यूडीआइडी कार्ड के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों को यूनिक आइडी कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड से दिव्यांग व्यक्तियों को प्रमाण पत्र लेकर घूमना नहीं पड़ेगा और देश के किसी भी स्थान पर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए ग्रामीण व कस्बा क्षेत्र में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए अन्यथा जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी। वहीं भ्रूण हत्या की मिल रही शिकायतों पर जांच कराने के निर्देश दिए। श्रमायुक्त अवधेश वर्मा ने बताया कि जनपद में अब तक कुल 16,857 श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है। बैठक में एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहबलाल, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी