वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत 42,406 लोगों को लगाया टीका

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सोमवार को चलाए गए महा अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:02 PM (IST)
वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत 42,406 लोगों को लगाया टीका
वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत 42,406 लोगों को लगाया टीका

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सोमवार को चलाए गए महा अभियान के तहत 241 बूथों पर टीकाकरण किया गया। जिला प्रशासन की ओर से तय लक्ष्य के सापेक्ष 42,406 लोगों को संक्रमण से बचाव का टीका लगाया गया। इसके साथ ही बूथ पर पहुंचे लोगों को संक्रमण से बचाव को मास्क, शारीरिक दूरी के साथ अन्य सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अभियान चला लोगों को जागरुक किया जा रहा है। सोमवार को चलाए गए अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के 20516 लोगों को पहली डोज दी गई। वहीं इसी आयु वर्ग में 3239 लोगों को दूसरी डोज दी गई। वहीं अभियान के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 12,600 लोगों को पहली डोज लगाई गई, जबकि इसी आयु वर्ग में 6051 लोगों को दूसरी डोज दी गई। जिले के 10 ब्लाकों में आयोजित महाअभियान के तहत 241 बूथों पर वैक्सीनेशन किया गया। वहीं अमरौधा ब्लाक की सीएचसी पुखरायां में एएनएम सरोजनी कटियार ने 200 लोगों को कोरोना का टीका लगाया।अमरौधा ब्लाक के जरैलापुर गांव में 182, चांदापुर गांव में 120, कलुआताला गांव में 142, जारी गांव में 103, सट्टी में 167, भोगनीपुर में 200, रैंगवां में 171, जलपुरा में 167, पुरैनी में 171, डिलौलिया में 212, उदईपुर में 174, चैनकापुरवा में 211, परहेरापुर में 252 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका लगाया गया। वहीं महेरा में 219 लोगों को, असुआपुर में 123, सुनियापुर में 112, श्यामसुंदरपुर में 220, ट्योंगा में 162, मुरलीपुर में 165, मरुआ में 190, सुल्तनापुर में 204, कमलपुर में 282, सलारपुर में 237, बिझौना में 300 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर में एएनएम शशांक ने 123 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। पीएचसी मलासा में 160, पीएचसी बरौर में 122, निगोही गांव में 60, बरगवां गांव में 130, डेरा जगम्मनपुर में 51 लोगों को, डेरा बेड़ामऊ में 139, सुखसौरा में 220, गुरुगांव में 132, अकोढ़ी में 163, सिथरा रामपुर में 125, नेरा में 257, दोहरापुर में 50, देब्रम्हापुर में 77, बिरमा में 167 लोगों को टीका लगाया गया। सीएमओ एके सिंह ने बताया कि महा अभियान में 53 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय किया गया था, जिसके सापेक्ष 42406 लोगों का टीकाकरण किया गया। रसूलाबाद क्षेत्र के 30 बूथों में 6800 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। भीड़ अधिक होने के कारण चिकित्सा अधीक्षक की सूचना पर आई पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया।

chat bot
आपका साथी