नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को कराएं अंकीय ज्ञान

संवाद सहयोगी झींझक आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को शिक्षक नई शिक्षा नीति के तह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:30 PM (IST)
नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को कराएं अंकीय ज्ञान
नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को कराएं अंकीय ज्ञान

संवाद सहयोगी, झींझक : आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को शिक्षक नई शिक्षा नीति के तहत अंकीय ज्ञान अवश्य कराएं। इसमें साथ ही मानसिक स्वास्थ्य कुशलता को बढ़ावा देने के लिए नामों को आपस में बदलने वाली गतिविधियां कराएं। यह बात प्रशिक्षण शिविर के दौरान एआरपी शशांक शेखर ने शिक्षकों से कही।

झींझक बीआरसी परिसर में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन एआरपी शशांक शेखर ने शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य को रोचक बनाने के लिए वह लोग प्रयास करें, जिससे बच्चे खेल खेल में चीजों को समझ सकें। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को अंकीय ज्ञान के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के लिए नामों को आपस में बदलने वाली गतिविधियां कराएं। वहीं प्रशिक्षणदाता सत्येंद्र तिवारी, सर्वेश दीक्षित ने कहा कि प्रारंभिक भाषा हेतु पर्ची का खेल, जिसमे बच्चे के नाम का पहला अक्षर लिखा हो आपस मे बदलना, सीखने के तीन लक्ष्य बारी बारी से वीडियो दिखाएं और चर्चा भी करें। विद्यालय में संयुक्त रूप से समारोह का आयोजन भी होना चाहिए, जिससे बच्चा कक्षा एक में स्कूल में प्रवेश के लिए तैयार हो सके। बीईओ नरेंद्र कुमार ने बताया ब्लाक के सभी 158 प्राथमिक स्कूलों से एक एक शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जाना है। पहले बैच में 80 को दिया गया है। वहीं शेष शिक्षकों को सोमवार से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी