दुकान में गंदगी मिलने पर वसूला दो हजार रुपये जुर्माना

संवाद सहयोगी सिकंदरा अवैध शराब बिक्री के खिलाफ शुक्रवार को एसडीएम पुलिस व आबकारी ट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 12:17 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 12:17 AM (IST)
दुकान में गंदगी मिलने पर वसूला दो हजार रुपये जुर्माना
दुकान में गंदगी मिलने पर वसूला दो हजार रुपये जुर्माना

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : अवैध शराब बिक्री के खिलाफ शुक्रवार को एसडीएम, पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस दौरान दुकानों का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।

एसडीएम आरसी यादव, सीओ रविकांत गौड़, आबकारी इंस्पेक्टर प्रशांत सिंह के साथ संयुक्त टीम ने सिकंदरा कस्बे के पटेल चौक के पास राजपुर रोड देसी, अंग्रेजी शराब दुकानों का निरीक्षण किया। इसके बाद बिरहाना चौराहा एवं अमराहट थाने के पक्की महटौंली गांव के देसी व अंग्रेजी शराब दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। दुकान के अंदर गंदगी मिलने पर सेल्समैन को फटकार लगाई गई। इसके साथ ही दो हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

65 दिव्यांग सहायक उपकरण के लिए पात्र घोषित : समेकित शिक्षा अभियान के तहत बीआरसी रसूलाबाद में दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने के लिए परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। पांच ब्लाकों से शामिल हुए 91 दिव्यांग छात्रों में परीक्षण के उपरांत 87 छात्रों को पात्र घोषित कर उपकरण प्राप्त करने के लिए पर्ची प्रदान की गई।

प्रभारी डीसी समेकित शिक्षा देवेंद्र सिंह के निर्देशन में रसूलाबाद बीआरसी रसूलाबाद में दिव्यांगों के चिह्नांकन को शिविर आयोजित हुआ। ब्लाक झींझक, मैथा, डेरापुर, संदलपुर व रसूलाबाद के 91 दिव्यांग छात्रों ने प्रतिभाग किया। एलिम्को कानपुर नगर से आए चिकित्सक पीएनडी अमित कुमार व आडियोलाजिस्ट ओमजी ने परीक्षण कर पात्र छात्रों का चयन किया। पात्र छात्रों में 17 दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल, सात बच्चों को व्हीलचेयर, 18 को एमआर किट, सात बच्चों को स्मार्ट केन व ब्रेल किट, 36 बच्चों को श्रवण यंत्र व 16 बच्चों को कैलिपर उपकरण प्राप्त करने की रसीद दी गई। कैंप में बीईओ अनूप कुमार सिंह, रसूलाबाद सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डा. आशीष मिश्रा, डा. अमित सक्सेना, आशीष कुमार, बालकृष्ण तिवारी, ऋषिकांत आर्या, अजय कुमार गुप्ता, अनुपम कुमार, सीमा देवी, प्रतिमा मिश्रा, रेखा देवी, गरिमा शुक्ला, विनय श्रीवास्तव, बृजेश कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी