गोवंशों को बिहार लेकर जा रहे दो तस्कर पकड़े

संवाद सहयोगी सिकंदरा सट्टी पुलिस ने शाहजहांपुर कस्बे के मुगल रोड पर गोवंशों का लादकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:43 PM (IST)
गोवंशों को बिहार लेकर जा रहे दो तस्कर पकड़े
गोवंशों को बिहार लेकर जा रहे दो तस्कर पकड़े

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : सट्टी पुलिस ने शाहजहांपुर कस्बे के मुगल रोड पर गोवंशों का लादकर बिहार जा रहे ट्रक को पकड़ा है। दो गोतस्कर भी पुलिस के हत्थे लगे हैं। वह औरैया से इन्हें लादकर बिहार लेकर जा रहे थे। आरोपितों को जेल भेजा गया।

थानाध्यक्ष कपिल दुबे, सिपाही अमित कुमार, शिवकुमार, नीतेश पाल व लोकेंद्र की टीम मुगल रोड पर शाहजहांपुर के पास वाहन चेकिग कर रही थी। उसी समय एक संदिग्ध ट्रक तेजी से आता हुआ दिखा। घेराबंदी करके पुलिस ने उसे रोका और अंदर तलाशी ली तो 15 गोवंश उसके अंदर बरामद हुए। पकड़े गए चालक औरैया अजीतमल के भीखेपुर निवासी वीरेंद्र सिंह व वहीं के ही क्लीनर सचिन से पुलिस ने पूछताछ की। दोनों ने बताया कि अजीतमल के पास ही लगने वाले बाजार से इन्हें खरीदा था। किसी को शक न हो, इसलिए ट्रक में लेकर बिहार गोकशी के लिए जा रहे थे। बिहार पहुंचने के बाद उन्हें मोबाइल पर बताया जाता कि इन्हें किसे देना है। थाना प्रभारी कपिल दुबे ने बताया कि ट्रक भी बिहार का है। ट्रक नंबर के आधार पर दोनों तस्करों के और साथियों का पता पुलिस कर रही है। गोवंशों की सही से देखरेख हो सके, इसलिए किसानों को इन्हें सौंप दिया है। आरोपितों पर गोहत्या निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेजा गया। ट्रक को सीज कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी