छेड़छाड़ के विरोध में दो पक्षों में मारपीट

संवाद सूत्र शिवली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो पक्षों में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 05:33 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 05:33 PM (IST)
छेड़छाड़ के विरोध में दो पक्षों में मारपीट
छेड़छाड़ के विरोध में दो पक्षों में मारपीट

संवाद सूत्र, शिवली : कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। घटना में दो युवतियों के साथ ही तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि सुबह करीब छह बजे वह पशुबाड़े में सफाई कर रही थी। उसी समय पड़ोसी विश्वनाथ ने बुरी नीयत से दबोच लिया। वहां से बचकर घर पहुंचने पर विश्वनाथ, उसके भाई शिवनाथ, गोपीनाथ, सुजीत कुमार घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी। उसने बताया कि सभी लोगों की खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं जबकि उसका मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। वहीं दूसरे पक्ष ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री रविवार सुबह मंदिर जा रही थी। रास्ते में विभव शुक्ला, भाई राघव, मोहन, अभय ने पिता मनोज के साथ मिलकर उसको पकड़ लिया और उसे अपने घर पर खींच कर ले जाने लगे। शोर सुनकर मौके पर पहुंचने पर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनों पक्षों के 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी