मोबाइल फोन में गाना बजाने पर भिड़े दो पक्ष, चार घायल

संवाद सहयोगी झींझक मंगलपुर थाना के सधवापुर कसोलर गांव में मोबाइल फोन में तेज आवाज में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 05:32 PM (IST)
मोबाइल फोन में गाना बजाने पर भिड़े दो पक्ष, चार घायल
मोबाइल फोन में गाना बजाने पर भिड़े दो पक्ष, चार घायल

संवाद सहयोगी, झींझक : मंगलपुर थाना के सधवापुर कसोलर गांव में मोबाइल फोन में तेज आवाज में गाना बजाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले, जिसमें चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मंगलपुर थानाक्षेत्र के सधवापुर कसोलर गांव निवासी सुधीर अपनी छत पर थे। उसी समय पड़ोस में रहने वाले प्रह्लाद अपनी छत पर आया और मोबाइल फोन में तेज आवाज में गाना बजाने लगे। कुछ देर बाद सुधीर ने गाना धीमे आवाज में बजाने को कहा तो दोनों में विवाद हो गया। दोनों तरफ से गाली-गलौज शुरू हो गई। इसके बाद वहां सुधीर के पिता विद्यासागर पहुंच गए व प्रह्ललाद की मां रामवती भी आ गईं। दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे मारपीट में चारों लोग घायल हो गए। पुलिस पहुंची और सभी को अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी मंगलपुर आरबी पाल ने बताया कि दोनों पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी